Vikrant Massey के लिए साल 2023 जोरदार रहा. उनकी फिल्म 12th Fail रिलीज हुई. करीब 20 करोड़ के बजट वाली ‘12th फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की. क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों को भी फिल्म खूब भाई. और अब ये 2023 में रिलीज़ हुई दुनिया की बेस्ट फिल्म बन गई है. 12th फेल, IMDB पर 2023 की सबसे ज़्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. तीन महीने तक सिनेमाघरों में चलने के बाद 29 दिसंबर को इसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया. इतने कम समय में ये हॉटस्टार पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी बन गई है.
ताकते रह गए शाहरुख से लेकर क्रिस्टोफर नोलन, '12th फेल' बन गई दुनिया की बेस्ट फिल्म
IMDB पर 12th Fail ने 2023 में रिलीज़ हुई दुनियाभर की फिल्मों में सबसे ज़्यादा रेटिंग पाई. इसके अलावा ये तीन दिनों में हॉटस्टार पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी बन गई.

विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 12th फेल, मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा शर्मा के UPSC क्रैक करने की कहानी दिखाती है. IMDB पर इस फिल्म को दर्शकों ने 9.2 रेटिंग दी है, जो कि 2023 में रिलीज सभी फिल्मों से ज्यादा है.
IMDB पर सबसे ज़्यादा रेटिंग वाली टॉप 10 फिल्मों के बारे में आप नीचे जान सकते हैं-
1. 12th फेल: 9.2
2. स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स: 8.6
3. पूअर थिंग्स: 8.5
4. ओपनहाइमर: 8.4
5. गॉडज़िला माइनस वन: 8.4
6. अबाउट ड्राय ग्रासेज़: 8.1
7. द होल्डओवर्स: 8
8. पास्ट लाइव्स: 8
9. द ज़ोन ऑफ इंट्रेस्ट: 8
10. गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी: 7.9
2023 में इन बॉलीवुड फिल्मों को मिली सबसे ऊंची रेटिंग-
1. डंकी: 7.7
2. OMG 2: 7.6
3. जवान:7
4. एनिमल: 6.8
5. सलार- पार्ट वन सीजफायर: 6.7
‘12th फेल’ को सिनेमाघरों में लिमिटेड तरीके से रिलीज़ किया गया था. ये फिल्म देशभर में कुल 600 स्क्रीन्स पर लगी थी. बावजूद इसके फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. 29 दिसंबर को इसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज़ किया गया. डिज़्नी+हॉटस्टार के कॉन्टेंट हेड गौरव बैनर्जी के मुताबिक ओटीटी रिलीज़ के मात्र तीन दिनों में ये फिल्म 2023 में हॉटस्टार पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.
‘12th फेल’ के बाद विक्रांत मैसी, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में वो थ्रिलर ‘सेक्टर 36’ और निरंजन आयंगर की एक रोमांटिक फिल्म में भी दिखलाई पड़ने वाले हैं.