Apple Cider Vinegar का पहला Trailer आया, The Sabarmati Report हरियाणा और चंडीगढ़ में टैक्स फ्री, चीन में रिलीज़ होगी Vijay Sethupathy की Maharaja. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
चीन में भारत से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी विजय सेतुपति की 'महाराजा'
'महाराजा' को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी, फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर भूचाल ला दिया था.
वेब सीरीज़ 'एप्पल साइडर विनेगर' का पहला ट्रेलर आ गया है. ये सीरीज़ ऑस्ट्रेलियन वेलनेस इनफ्लूएंसर बेली गिब्सन की लाइफ से इंस्पायर्ड है. जिन्होंने सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए झूठा दावा किया कि उन्हें कैंसर है. ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
2. मार्टिन स्कॉर्सेज़ी की 'केप फियर' पर बनेगी वेब सीरीजमार्टिन स्कॉर्सेज़ी की फिल्म 'केप फियर' पर वेब शो बनने जा रहा है. ये 10 एपिसोड्स की सीरीज़ होगी. 'नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन' फेम हावियर बार्डेम इसमें लीड रोल में होंगे. मार्टिन स्कॉर्सेज़ी और स्टीवन स्पीलबर्ग इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं.
मध्य प्रदेश के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को हरियाणा और चंडीगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे कलाकारों ने काम किया है.
4. आगे खिसक सकती है 'छावा' की रिलीज़ डेटबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विकी कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज़ डेट को आगे खिसकाया जा सकता है. इसे 2025 की फ़रवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में रिलीज़ किया जा सकता है. अगर सूत्रों की मानें, तो "छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है. 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती होती है और मेकर्स को लगता है कि इस तारीख के आसपास फिल्म को रिलीज़ करना चाहिए."
5. नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की आर्यन खान की वेब सीरीज़लंबे समय से आर्यन खान की वेब सीरीज़ को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स छप रही थीं. अब नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान ने इसका अनाउंसमेंट कर दिया है. अभी अनाउंसमेंट में मेकर्स ने टाइटल नहीं बताया. नेटफ्लिक्स ने बताया कि गौरी खान ने इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है. छह एपिसोड्स में बंटी सीरीज़ को आर्यन ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. आर्यन ने सभी एपिसोड्स खुद ही डायरेक्ट किए हैं. खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज़ का नाम 'स्टारडम' है.
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' 29 नवंबर को चीन में रिलीज़ होने जा रही है. चीन में इसे 40,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी. 'महाराजा' को निथिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुराग कश्यप भी अहम रोल में हैं.
वीडियो: Tripti Dimri को आशिकी 3 से निकाले जाने पर क्या पता चला?