Shahid Kapoor की पहली सीरीज़ आ रही है Farzi. ये 8 एपिसोड की वेब सीरीज़ होगी, जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा. 'फर्ज़ी' में शाहिद कपूर के साथ Vijay Sethupathi, Kay Kay Menon, Amol Palekar और Rashi Khanna जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले Raj & DK की इस सीरीज़ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यहां विजय सेतुपति भी पहुंचे हुए थे. इस इवेंट से उनकी चप्पल पहने एक फोटो वायरल हो गई है. पब्लिक बोल रही है कि विजय बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए स्टार हैं. एकदम हंबल आदमी. जो बात लोग नहीं जानते, वो ये कि विजय ने जो चप्पल पहनी है, उसकी कीमत मार्केट में मिलने वाले जूतों से भी ज़्यादा है.
'फर्ज़ी' ट्रेलर लॉन्च पर विजय सेतुपति ने चप्पल पहनी, उसे विनम्रता बोलने से पहले उसकी कीमत जान लीजिए
जितने की चप्पल विजय सेतुपति ने 'फर्ज़ी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहनी है, उसके लिए मीम की ज़ुबान में बोले तो, 'उसमें घर जाएंगा तेरा. घर चला जाएंगा तेरा!'

'फर्ज़ी' ट्रेलर लॉन्च से विजय सेतुपति की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वो चप्पल पहने कुर्सी पर बैठे हैं. शाहिद कपूर से कुछ बात कर रहे हैं. तमाम एंटरटेनमेंट पोर्टल्स उनकी इस फोटो में पहनी चप्पल पर लाल घेरा मारकर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. साथ में लिखा जा रहा है कि सुपरस्टार होने के बावजूद इतनी साधारण पर्सनैलिटी कि ट्रेलर लॉन्च जैसे बड़े इवेंट में चप्पल पहनकर चले आए. इंडियन जनता में अमीर या फेमस लोगों को मिडल क्लास चीज़ें करते देखने की बड़ी चुल्ल रहती है. ताकि वो उन सेलेब्रिटीज़ के साथ रिलेट कर सकें. अरे आप भी! वाला मोमेंट देखकर उन्हें वैलिडेशन सा मिल जाता है.

मगर फिर रिएलिटी हिट करती है, जब उन चीज़ों की कीमत पता चलती है. जैसे विजय सेतुपति ने जो चप्पल इस इवेंट में पहनी है, वो कोई साधारण स्लिपर नहीं है. जर्मन कंपनी Birkenstock (बर्कनस्टॉक) की चप्पल है. इस कंपनी को दुनिया की टॉप पांच फुटवियर ब्रांड्स में गिना जाता है. दुनिया के बड़े-बड़े फैशन डिज़ाइनर लोग इस कंपनी के चप्पल-जूते इस्तेमाल करते हैं. अपने क्लाइंट यानी स्टार्स को पहनाने के लिए.
विजय सेतुपति ने जो चप्पल पहनी है, उसका नाम है- Gizeh Big Buckle. जो प्रीमियम लेदर से बनी है. इंडिया में इस चप्पल की मार्केट प्राइस है 11 हज़ार 990 रुपए. भरोसा नहीं होता, तो यहां क्लिक करके खुद चेक कर लीजिए.
जो लोग इस चप्पल के आधार पर विजय सेतुपति को हंबल बता रहे हैं, उनसे मिलकर विजय एक ही बात कहेंगे-
12 हज़ार की चप्पल है. 12 हज़ार की. इसमें घर जाएंगा तेरा!'
इसलिए अपने को स्टार्स के साथ रिलेट करने वाली फैंटसी को चप्पल के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. क्योंकि उनके चप्पल की कीमत भी उतनी होती है, जितने में हमारा पूरा वॉर्डरोब तैयार हो जाएगा.
ये तो हो गई फैशन की बात. अब काम की बात कर लेते हैं. विजय सेतुपति आखिरी बार DSP नाम की तमिल फिल्म में नज़र आए थे. ‘फर्ज़ी’ में वो एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई देने वाले हैं, जो फर्जी नोट छापने वाले गैंग को पकड़ने में लगा है. आने वाले दिनों में उनकी वेट्रीमारन डायरेक्टेड 'विदुतलाई' आनी वाली है. इसके अलावा वो कटरीना कैफ के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में काम कर रहे हैं. और फिर आएगी ‘जवान’. एटली की शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में विजय विलन का रोल करते दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: विजय सेतुपति ने 'फर्ज़ी ' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख खान पर जो कहा आपको भी सुनना चाहिए