The Lallantop

अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?

Ajay Devgn की Son Of Sardaar 2 से Vijay Raaz के निकाले जाने के पीछे दो अलग-अलग वजह बताई जा रही हैं. मेकर्स का कुछ कहना है. विजय राज कोई और ही बात बता रहे हैं.

post-main-image
विजय राज वाला रोल अब संजय मिश्रा की झोली में जा गिरा है.

Ajay Devgn की Son Of Sardaar का सीक्वल बनाया जा रहा है. जिसकी शूटिंग इन दिनों विदेश में हो रही है. मूवी में एक्टर Vijay Raaz एक बहुत ज़रूरी रोल करने वाले थे. मगर अब उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया है. इसके पीछे दो अलग-अलग वजह बताई गई है. मेकर्स का कुछ कहना है. विजय राज कोई और ही बात बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सीज़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले Sanjay Dutt का यूएस वीज़ा कैंसल कर दिया गया. वो शूटिंग के लिए यूएस नहीं जा सके. फिर अब विजय राज वाली खबरें सामने आई हैं. पिंकविला ने फिल्म के को-प्रोड्यूसर मंगत पाठक से इस बारे में बात की तो उन्होंने कंफर्म किया, विजय राज को इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है. मंगत ने अपना वर्जन रखते हुए कहा,

''हां, ये सच है. हमने विजय राज को निकाल दिया है. क्योंकि सेट पर उनका बिहेवियर बहुत खराब और अजीब था. वो बड़े कमरे, वैनिटी वैन की डिमांड कर रहे थे. साथ ही अपने स्पॉट बॉयज़ के लिए बहुत ज़्यादा फीस चाह रहे थे. उनके स्पॉट बॉयज़ को एक दिन का 20 हज़ार रुपए दिया जा रहा था. जो किसी भी बड़े एक्टर की फीस के लगभग बराबर है. यूके बहुत महंगी जगह है. यहां सभी को स्टैंडर्ड कमरे ही दिए गए हैं. मगर वो और ज़्यादा बड़े कमरे की मांग कर रहे थे.''

मंगत ने आगे बताया,

''जब हमने उन्हें खर्चों के बारे में बताया, तो उन्होंने कुछ भी सुनने से मना कर दिया. सभी से बहुत रूडली तरीके से बात की. वो लगातार ये कहते रहे कि आप लोगों ने मुझे अप्रोच किया है, मैं कौन सा आपके सामने से काम मांगने आया. हम उनकी हर डिमांड मान भी रहे थे. मगर उनका बर्ताव दिन पर दिन और बेकार होता जा रहा था. उनकी मांगे खत्म ही नहीं हो रही थीं. वो तीन लोगों के लिए दो अलग-अलग कारों की डिमांड करने लगे. हम ये सब कैसे कर सकते थे. जब ये सब ज़्यादा हो गया तो हमने तय किया कि हम उन्हें फिल्म से निकाल देंगे.''

इसी मामले में पिंकविला ने विजय राज से भी बात की. उन्होंने अपने वर्जन में अलग ही बात कही. उन्होंने कहा,

''मैं ट्रायल से कुछ देर पहले ही लोकेशन पर पहुंच गया था. मैं वैन में पहुंचा और रवि किशन मुझसे मिलने आए. एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर आशीष और प्रोड्यूसर मंगत भी मुझसे मिलने आए. फिर डायरेक्ट विजय अरोड़ा आए. मैं अपनी वैन से बाहर निकला और करीब 25 मीटर दूर पर अजय देवगन खड़े थे. मैं उनसे मिलने नहीं गया. क्योंकि वो व्यस्त थे. मैं अपने दोस्तों से बात करता रहा. 25 मिनट बाद मंगत मेरे पास आए. मुझसे बोले आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकाल रहे हैं. बस मेरा कसूर यही था कि मैंने अजय देवगन से बात नहीं की. उन्हें ग्रीट नहीं किया. मैं तो क्रू से भी नहीं मिला सिर्फ वही दो-चार लोग थे जिनसे मैं मिला था. सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद ही मुझे निकाल दिया गया क्योंकि मैंने अजय देवगन से मुलाकात नहीं की. ये बहुत ताकतवर लोग हैं इनके साथ खराब बर्ताव करने की बात ही नहीं उठती.''

कुमार मंगत ने विजय की इन बातों को झूठा बताया. उनका कहना है कि अजय हमेशा सभी का सम्मान करते हैं. विजय के आरोप गलत हैं. कमरे की डिमांड वाली बात पर विजय बोले कि उन्हें बहुत छोटा कमरा दिया गया था. जिसमें चलने-फिरने तक की जगह नहीं थी. वो 26 साल से इस इंडस्ट्री में हैं तो उन्हें ऐसा कमरा तो मिलना चाहिए जिसमें थोड़ा सा ज़्यादा स्पेस हो. बेसिकली प्रोड्यूसर और विजय राज दोनों ही एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप जड़ रहे हैं.

इसी बीच मंगत ने बताया कि अब विजय राज वाला रोल संजय मिश्रा को दिया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विजय राज के स्पॉट बॉय पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शराब के नशे में उन्होंने होटल स्टाफ के साथ बदत्तमीज़ी करने की कोशिश की थी. हालांकि विजय राज ने कहा कि ये दो बातें हैं. उन्हें चार अगस्त की दोपहर 2 बजे फिल्म से निकाला गया. और उनके स्पॉट बॉय के खिलाफ शिकायत उस रात 11 बजे आई. दोनों घटनाओं के बीच करीब 10 घंटे का फर्क था. विजय ने बताया कि उन्होंने उस स्पॉट बॉय को निकला दिया है.

ख़ैर, 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय मिश्रा और अजय देवगन के अलावा Ravi Kishan, Mrunal Thakur, Chunkey Pandey, Vindu Dara Singh, Deepak Dobriyal, Mukul Dev, Ashwini Kalsekar, Kubbra Sait और संजय दत्त नज़र आएंगे. 

वीडियो: मल्टी स्टारर होगी अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', विजय राज-रवि किशन जैसे 11 सॉलिड एक्टर्स!