The Lallantop

विजय देवरकोंडा की कमबैक फिल्म पर भयानक अपडेट आया!

Liger की नाकामयाबी के बाद कहा जा रहा है कि VD12 से Vijay Deverakonda की तगड़ी वापसी होगी.

post-main-image
VD12 पहले 28 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी.

Vijay Deverakonda की कमबैक फिल्म VD12 कब रिलीज़ होगी. Diljit Dosanjh की Punjab 95 अब 7 फरवरी को भी रिलीज़ क्यों नहीं हो पाएगी. Namashi Chakraborty की फिल्म 'Ghost' की पूरी कास्ट पता चली. ऐसी ही सिनेमा की बड़ी और ज़रूरी खबरें जानने के लिए पढ़ते जाइए-   

#टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन हुआ

टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. योगेश की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. वो ‘शिव शक्ति: तप त्याग तांडव’ नाम के टीवी शो में काम कर रहे थे.

#विजय देवरकोंडा की VD12 खिसक गई!

विजय देवरकोंडा की फिल्म VD12 की रिलीज़ टल गई है. ये फिल्म पहले इसी साल 28 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन 123तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार अब फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आएगी.

#07 फरवरी को भी रिलीज़ नहीं होगी ‘पंजाब 95’

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ 07 फरवरी को रिलीज नहीं होगी. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "हमें खेद है और आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि 'पंजाब 95' हमारे नियंत्रण से परे कारणों के चलते 07 फरवरी को रिलीज नहीं होगी”.

#‘L2: एमपुरान’ से टोविनो थॉमस का फर्स्ट लुक आया

मलयालम फिल्म  ‘L2 एमपुरान’ से टोविनो थॉमस का फर्स्ट लुक बाहर आया है. आज टोविनो का 36वां जन्मदिन है. इस मौके पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने टोविनो का लुक शेयर किया. फिल्म में टोविनो जतिन रामदास के रोल दिखेंगे.

#नमोशी की ‘घोस्ट’ की कास्ट पता चली

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘घोस्ट’ बना रहे हैं. फिल्म की कास्ट में मिथुन, महाक्षय चक्रवती, जॉनी लीवर, अनंत महादेवन और विवेक वासवानी जैसे नाम हैं.

#तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का निधन हुआ  

दिग्गज तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. रंगराजू ने तेलुगु के साथ-साथ तमिल सिनेमा में भी काफी काम किया था.

#हंसल मेहता ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने True Story Films नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है. इस कंपनी में प्रोड्यूसर साहिल सहगल उनके स्ट्रेटेजिक पार्टनर हैं. साथ ही विनोद भानुशाली और पराग संघवी इंवेस्टर के रूप में जुड़े हैं. 

 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने बाहुबली 2 को इस मामले में पछाड़ दिया है