The Lallantop

विद्युत जामवाल ने ट्रेन पर खतरनाक स्टंट किया, कमेंट बॉक्स में रेलवे पुलिस आ गई

फिल्म Crakk को प्रमोट करने के लिए Vidyut Jammwal ने ट्रेन पर एक खतरनाक स्टंट किया. जिस पर पहले उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने डांट लगाई. फिर GRP मुंबई ने कानून पढ़ा दिया.

post-main-image
विद्युत के ट्रेन स्टंट पर मुंबई जीआरपी ने जवाब दिया.

Vidyut Jammwal इन दिनों अपनी फिल्म Crakk के प्रमोशन में जुटे हैं. अपने कड़क एक्शन के लिए मशहूर विद्युत को उनका एक डेयरिंग स्टंट भारी पड़ गया है. विद्युत ने हाल में ट्रेन की छत पर छलांग लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो वायरल हुआ. कुछ फैन्स ने जहां उनकी खूब तारीफ की, तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगा दी. उसके बाद उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इसमें वो बच्चे चलती ट्रेन के साथ स्टंट कर रहे थे. जो कि बहुत खतरनाक था. लोगों ने विद्युत का कहा कि अपनी फिल्म के प्रमोशन में इस तरह की हरकतों को प्रमोट न करें.  

विद्युत के वीडियो पर बहुत सारे नेगेटिव कमेंट देखने आए. पब्लिक यही बोल रही थी कि कि विद्युत ने तो ये सब करने की ट्रेनिंग ले रखी है. मगर उन्हें देखकर आज कल के बच्चे भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे. वो ट्रेन्ड नहीं हैं. इसलिए ये उनके लिए जोखिमभरा हो सकता है. 

एक यूज़र ने लिखा- "सर, आराम से ऊपर बिजली की तार भी होती है." 

दूसरे शख्स ने लिखा- "आपको पुलिस नहीं पकड़ती है क्या?" 

एक अन्य यूज़र ने लिखा- "लगता है फिल्म नहीं मिल रहीं. इसलिए मुफ्त में स्टंट कर रहा है." 

इसके बाद विद्युत के इस वीडियो पर GRP मुंबई ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- 

“एक-दो हड्डी ‘क्रैक’ करने के लिए इंस्पायर कर रहे हैं? हम उम्मीद करते हैं किसी मुंबई वासी को ये हरकत प्रेरित न करे, जिससे वो सेफ्टी लिमिट्स को पार कर जाए. वरना सेक्शन 156 के तहत इंडियन रेलवे एक्ट ने भी इन लोगों के लिए एक तरीका 'क्रैक' किया है. (सेक्शन 156 के तहत 3 महीने की जेल या 500 रुपये का जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है).”

vidyut, crakk, grp,
विद्युत के इंस्टाग्राम पोस्ट पर GRP मुंबई के पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

उसके बाद विद्युत ने एक और वीडियो डाला. जिसमें कुछ बच्चे चलती ट्रेन को पकड़कर प्लैटफॉर्म पर पांव घिसटते नज़र आ रहे हैं. विद्युत इस वीडियो की मदद से ऐसे ‘दिलेर’ लोगों को ‘शाबाशी’ देना चाहते थे. ये भी उनकी फिल्म ‘क्रैक’ के प्रमोशन का ही हिस्सा है. क्योंकि इस फिल्म में विद्युत ऐसे कई स्टंट्स खुद करते नज़र आएंगे. इनफैक्ट उनकी फिल्म का एक गाना आया, इसमें विद्युत ट्रेन पर वैसे ही स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. मगर उस वीडियो के कमेंट में लोगों ने उन्हें खूब झाड़ लगाई. लोगों की नाराज़गी के बाद विद्युत ने वो पोस्ट अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. 

अब बात उनकी आगामी फिल्म ‘क्रैक’ की. इस फिल्म में विद्युत के साथ ही अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. इस फिल्म को ‘आशिक बनाया आपने’ फेम आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. ‘क्रैक’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.