Vidhu Vinod Chopra इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म Zero Se Start के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ये डॉक्यूफिल्म उनकी बहुचर्चित फिल्म 12th Fail के मेकिंग पर बनाई गई है. जिसमें इस फिल्म की मेकिंग को दिखाया जाएगा. इसी के प्रमोशन के दौरान विधु ने कंफर्म किया कि वो 3 Idiots और Munna Bhai का सीक्वेंस बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन फ्यूचर ही वो इस फिल्म को बनाएंगे.
खुशखबरी: '3 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस.' का सीक्वल आएगा
Vidhu Vinod Chopra ने कहा वो चाहते तो अब तक 3 Idiots और Munna Bhai के 2-4 सीक्वल बना सकते थे मगर...
दैनिक भास्कर से बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा,
''मैं '2 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई 3' दोनों को ही लिख रहा हूं. इसी के साथ मैं बच्चों के लिए भी एक फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा हूं. अभी फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं है. मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भी लिख रहा हूं जो बहुत ज़्यादा इंट्रस्टिंग है. पहले मैं एक या दो साल कहानियां लिखेंगे फिर फिल्म बनाएंगे. तो '2 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई 3' जल्द बनेगी बनेगी.''
विधु ने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनलाइज़ करने में समय लग रहा है. बोले,
''मैं 'मुन्ना भाई' और '3 ईडियट्स' के 2-3 सीक्वल्स बना लेता. बहुत पैसा कमा लेता मैं. बड़ी गाड़ी, बड़ा घर ले लेता. मगर वो अच्छी फिल्में नहीं होती, तो मैं उन फिल्मों पर बात करना भी पसंद नहीं करता. मैं ये नहीं चाहता कि मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए मैं समझौता नहीं कर सकता.''
अब देखना होगा कि विधु विनोद कब इन दोनों फिल्मों को लेकर आते हैं. लंबे समय से संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्ना भाई' के तीसरे पार्ट की चर्चा है. ख़ैर, विधु विनोद चर्चा की ज़ीरो से स्टार्ट की बात करें तो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे खूब प्यार मिला. फिर ये पिक्चर 13 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. उनकी फिल्म 12th Fail को खूब प्यार मिला. विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने ना सिर्फ बढ़िया कमाई की बल्कि पिक्चर को क्रिटिकली भी खूब पसंद किया गया.
वीडियो: 12th Fail में श्रद्धा बनीं मेधा शंकर को कैसे मिली थी विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म?