The Lallantop

'विकी-विद्या का वो वाला वीडियो' 'सेक्स टेप' की कॉपी है? डायरेक्टर ने बताया

Raaj Shaandilyaa ने बताया कि Vicky Vidya Ka Woh Wala Video के स्क्रीनप्ले पर 2018 में काम करना शुरू कर दिया था. कोरोना की वजह से ये फिल्म टलती चली गई.

post-main-image
'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

Rajkummar Rao and Triptii Dimri की फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया है. जिसे जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. कुछ ने कहा बड़े दिनों बाद ऐसी फुल फ्लेज्ड फनी फिल्म आई है. कुछ को फिल्म में नया पन दिखा. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि Raaj Shaandilyaa के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म  Sex Tape की कॉपी है. अब राज ने इन बातों का जवाब दिया है.

राज इससे पहले आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्म बनाई थी. अब 'विकी विद्या...' की हॉलीवुड की कॉपी होने पर राज ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,

''किसी ने मुझसे ट्विटर पर पूछा कि ये फिल्म 'सेक्स टेप' की कॉपी है. मैंने कहा कि मेरी फिल्म में सेक्स है ही नहीं. मेरे एक राइटर ने मुझसे कहा कि 'सेक्स टेप' में कपल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. मगर हमारी फिल्म में कपल ने एक वीडियो बनाया है. जिसकी सीडी गायब हो जाती है.''

राज ने आगे कहा,

''फिल्म के कैरेक्टर्स और स्टोरीलाइन बिल्कुल अलग हैं. हमारी फिल्म का 'सेक्स टेप' से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने तो 'सेक्स टेप' देखी भी नहीं है. मैं उससे किसी भी तरह प्रभावित नहीं हूं. ना तो मेरे आस-पास के लोग उस फिल्म से प्रभावित थे.''

राज ने ये भी बताया कि वो ऑलरेडी फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

''जहां ये फिल्म खत्म होती है वहां से हम इसकी दूसरी कहानी को लिखना शुरू कर चुके हैं. जो इस टाइमलाइन से 10-15 साल बाद के समय में घटेगी. जब इंटरनेट का ज़माना आ चुका होगा. हमने कहानी लगभग लिख ली है. मैं अपनी एक दूसरी फिल्म से फारिग होने के बाद इसे शूट करूंगा.''

राज ने बताया कि 'विकी विद्या...' की कहानी उनके को-राइटर यूसूफ अली खान का आइडिया है जिन्होंने 2018 में ही इसके स्क्रीनप्ले पर काम करना शुरू कर दिया था. बस कोरोना की वजह से ये फिल्म टलती चली गई. राज ने ये भी बताया कि 'विकी विद्या...' को 'ड्रीम गर्ल 2' के पहले बनाना चाहते थे. मगर किसी कारण वश ये हो नहीं पाया.

राज ने ये भी बताया की कहानी की डिमांड की वजह से राजकुमार राव को कास्ट किया गया. तृप्ति डिमरी को 'एनिमल' से पहले ही साइन कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि वो 90 के दशक को पर्दे पर उतारना चाहते थे. इसलिए फिल्म को वैसा ही टच दिया है. जैसे राजकुमार राव के लंबे बाल हैं. जैसे उस समय अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के हुआ करते थे.

ख़ैर, 'सेक्स टेप' फिल्म की बात करें तो ये कहानी शादी-शुदा कपल की है. जो अपने रिश्ते को सुधारने के लिए अपने प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो बनाते हैं. मगर अगले दिन उन्हें पता चलता है कि उनका ये वीडियो वायरल हो गया है. उधर 'विकी विद्या...' की कहानी दो शादी-शुदा कपल की है. जो अपने वेडिंग नाइट का टेप बनाते हैं. अगले दिन उनकी वो सीडी कहीं खो जाती है. 11 अक्टूबर को पिक्चर थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. देखना होगा पिक्चर को कैसा रिस्पॉन्स मिला है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने शाहरुख की 'पठान' और 'सनी देओल' की 'गदर 2' को पीछे छोड़ा