Vicky Kaushal बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर्स में से एक हैं. एक तरफ जहां Sardar Udham और Sam Bahadur जैसी बायोपिक में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वहीं Chhava के 800 करोड़ी क्लब में शामिल होने के बाद उन्हें एक बैंकेबल स्टार के तौर पर भी देखा जाने लगा है. हालिया इंटरव्यू में विकी ने अपने स्ट्रगल पर बात की है, जब उन्हें 200-300 रुपए के लिए ऐड फिल्मों में काम करना पड़ता था.
800 करोड़ी फिल्म देने के बाद विकी बोले, "200-300 रुपए वाली ऐड फिल्मों में काम मांगता था"
Vicky Kaushal फिलहाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक हैं. विकी ने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की है.

जूम को दिए एक इंटरव्यू में विकी ने बताया कि वो मशहूर एक्शन डायरेक्टर Shyam Kaushal के बेटे हैं. बावजूद इसके उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. विकी ने कहा,
“अपने करियर के लिए मैं सिर्फ ऊपरवाले का शुक्रगुज़ार हूं. उसने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है. मुझे याद है कि जब मैं छोटी-छोटी ऐड फिल्मों में रोल मांगा करता था. उनसे मुझे 200-300 रुपए मिलते थे. इसलिए आज मैं जहां हूं, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं. अगर किसी ने मुझसे 10-12 साल पहले कहा होता कि मेरे गाने इतने मशहूर हो जाएंगे और मेरी अपनी एक फैनबेस होगी, तो मैं हंसकर कहता कि क्या मज़ाक कर रहे हो यार! लेकिन आज भगवान की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से मैं यहां हूं. इसके लिए मैं उन सभी मौकों का हमेशा आभारी रहूंगा जो मुझे मिले.”
विकी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Anurag Kashyap की Gangs of Wasseypur से की थी. इस फिल्म पर उन्होंने अनुराग को असिस्ट किया था. उसके बाद ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में उन्होंने एक छोटा सा रोल किया. साल 2015 में Masaan से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया. उसके बाद ‘रमन राघव 2.0’, ‘उरी- दी सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. पिछले दिनों उनकी ‘छावा’ रिलीज़ हुई, जिसने दुनियाभर से 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई. जिसके बाद से विकी को बोनाफाइड सुपरस्टार के तौर पर देखा जाने लगा है. अपनी इस यात्रा पर बात करते हुए विकी ने कहा,
"यकीन मानिए कि इससे बेहतर फीलिंग और कोई नहीं हो सकता. जब मैंने शुरुआत की थी, तब नहीं पता था कि यहां से आगे कहां जाऊंगा. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. शायद इसी वजह से भगवान ने मुझ पर कृपा की और मुझे काम मिला."
फिलहाल विकी कौशल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इन दिनों वो संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके को-स्टार्स हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. मगर खबरें हैं कि इस फिल्म के बनने में हो रही देरी की वजह से इसकी रिलीज़ आगे खिसकाई जा सकती है.
वीडियो: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'छावा' तक, कहानी विकी कौशल के सफर की