The Lallantop

शाहरुख, सलमान, आमिर पर बोले वरुण धवन, पुराने एक्टर्स सच्चाई से कोसों दूर

Varun Dhawan ने कहा, इंडस्ट्री के टॉप पोज़िशन पर बैठे लोगों को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए और वक्त के साथ बदलना चाहिए.

post-main-image
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' में सलमान खान का धांसू कैमियो है.

Varun Dhawan इन दिनों अपनी फिल्म Baby John का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में वरुण ने बॉलीवुड के पुराने स्टार्स और नए आने वाले एक्टर्स पर बात की. उन्होंने कहा कि एक्टर्स अक्सर चापलूसों से घिरे रहते हैं. जो उनकी हां में हां मिलाते हैं. प्लस ये भी बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और इंटरनेट के आने के बाद न्यूकमर्स को पता ही नहीं है कि उन्हें इंन्फ्लुएंसर बनना है, एक्टर बनना है या ओटीटी के लिए काम करना है.

Ranveer Allahabadia के पॉडकास्ट पर पहुंचे वरुण ने Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan पर भी बात की. कहा ये तीनों सितारे समय के साथ बदल रहे हैं जो ज़रूरी है. उन्हें वास्तविकता के बारे में पता है. वो किसी डेल्यूजन में नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या बदलना चाहिए. तो बोले,

''भारत के तीन, चार, पांच बड़े शहरों को छोड़कर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को बॉलीवुड में आना चाहिए. टीयर वन और टीयर 2 सीटीज़ से आए लोगों को बॉलीवुड को रिप्रेजेंट करना चाहिए. पहले के समय में ये होता था. अब क्यों नहीं हो रहा? क्योंकि आज के समय में इंडस्ट्री में एंट्री पाना बहुत मुश्किल हो गया है. साथ ही ये कन्फ्यूज़न भी लगातार बनी हुई है कि वो एक्टर बनना चाहते हैं, इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं या ओटीटी के लिए काम करना चाहते हैं. आज के वक्त बहुत सारे ऑप्शन्स भी आ गए हैं.''

वरुण धवन ने ये भी कहा,

''प्रॉब्लम ये है कि जितने भी लोग पावरफुल पॉज़िशन पर हैं, इंडस्ट्री में जो ऊंची जगह पर बैठे हैं, उनकी उम्र हो गई है. अब वो लोग ये स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्हें ये समझना होगा कि समय बदल रहा है और इसके साथ उन्हें भी बदलना पड़ेगा. जैसे, अगर मैं समय के साथ नहीं बदलूंगा तो मेरा भी मज़ाक उड़ाया जाएगा. तो ये ज़रूरी है कि हम बदलाव और सच्चाई को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ें.''

वरुण ने कहा कि आज के सभी एक्टर्स के पीछे चापलूस लोग होते हैं. जो उनकी हां में हां मिलाते हैं. उन्होंने कहा,

''आज कल के जितने भी एक्टर्स हैं या स्टार बनने की लाइन में हैं उनके आगे-पीछे बहुत सारे येसमैन हैं. जो उनकी चापलूसी करते हैं और उनकी हां में हां मिलाते हैं. मगर बड़े एक्टर्स के साथ ऐसा नहीं हैं. जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान हैं, वो ऐसे नहीं हैं. उन्हें पता है क्या हो रहा है. वो डेलुलु नहीं हैं.''

वरुण ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो सलमान खान का बेहद सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया कि सलमान खान का फोन जब भी उनके पास आता है तो वो खड़े हो जाते हैं. सेट पर भी ऐसा ही होता है. वरुण ने ये भी कहा कि वो सलमान खान की फिल्में ही देखकर बड़े हुए हैं. ख़ैर, अब उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का एक 5-6 मिनट लंबा एक्शन सीक्वेंस भी हैं. जिसकी एक झलक इसके टीज़र और ट्रेलर में दिखाई दी है.

अब देखना होगा 'बेबी जॉन' को जनता कितना पसंद करती है. कालीस के डायरेक्श में बनी और एटली की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 
 

वीडियो: वरुण धवन ने बताया, अल्लू अर्जुन ने फोन करके Baby John के बारे में क्या बात कही?