The Lallantop

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से आमिर की फिल्म का क्लैश!

Varun Dhawan की Baby John, Aamir Khan की Sitaare Zameen Par से टकराने जा रही है. क्योंकि दोनों की फिल्म दिसंबर के आखिर में ही रिलीज़ होनी है.

post-main-image
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को एटली प्रेजेंट कर रहें हैं.

28 जून को आएगा विकी-तृप्ति की 'बैड न्यूज़' का ट्रेलर, प्रभास की 'कल्कि' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड साथ ही 'हेयर' से टॉम हैंक्स-रॉबिन राइट का पहला लुक हुआ आउट. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'सुपरमैन' के सेट डेविड कोरेनस्वेट की तस्वीरें लीक

क्लीवलैंड में जेम्स गन की 'सुपरमैन' के सेट से डेविड कोरेनस्वेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में वो सुपरमैन के आइकॉनिक अवतार में नज़र आ रहे हैं. फैन्स को डेविड की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म में रेचल ब्रॉसनेन लूइस लेन के किरदार में नज़र आएगीं. 'सुपरमैन' 2025 में रिलीज़ होने वाली है.

# 'हेयर' से टॉम हैंक्स-रॉबिन राइट का पहला लुक आउट  

वैनिटी फेयर ने 'हेयर' से टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट का फर्स्ट लुक रिवील किया है. फिल्म को रॉबर्ट ज़ेमेकिस डायरेक्ट कर रहे हैं. ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' डायरेक्ट की थी. 'हेयर' 15 नवम्बर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से आमिर की फिल्म का क्लैश

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है. पहले ये फिल्म 31 मई को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर इसकी रिलीज़ डेट आगे खिसकाकर 25 दिसंबर, 2024 कर दी गई है. ये एक एक्शन फिल्म है, जिसे एटली प्रेज़ेंट कर रहे हैं. अब वरुण की ये फिल्म आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' से टकराने जा रही है. क्योंकि आमिर की फिल्म भी दिसंबर के आखिर में ही रिलीज़ होनी है. उसकी तारीख आनी बाकी है.

# 28 जून को आएगा विकी-तृप्ति की 'बैड न्यूज़' का ट्रेलर

विकी कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज़' का ट्रेलर 28 जून को रिलीज़ होगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# प्रभास की 'कल्कि' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

'कल्कि 2898 AD' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैकनिल्क के मुताबिक इंडिया में 26 जून को शाम 4 बजे तक 'कल्कि' की कुल 16 लाख 937 टिकटें बुक हो चुकी हैं. जिससे फिल्म ने 43.53 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. ये सभी भाषाओं के सारे वर्जन की बुकिंग के नंबर्स हैं. फिल्म की सबसे ज़्यादा टिकटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में बिकी हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग खुलने के सिर्फ 12 घंटों के अंदर इंडिया में फिल्म की करीब 70 हज़ार टिकटें बिक गई थीं. जिसमें नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स दोनों ही शामिल थे. हैदराबाद में इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. प्री-सेल्स बिज़नेस से 'कल्कि' ने यहां करीब 14 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये हैदराबाद में एडवांस बुकिंग से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रभास की ही फिल्म 'सलार' के नाम था.

# बेटे जुनैद की 'महाराज' देख आमिर ने क्या कहा?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' फाइनली नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.  ये फिल्म 'महाराज लाइबल केस' पर आधारित है. न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि आमिर खान ने कुछ महीने पहले 'महाराज' देखी थी. फिल्म पर आमिर का रिएक्शन कैसा था ये बताते हुए जुनैद ने कहा, ''उन्हें 'महाराज' फिल्म बहुत अच्छी लगी. आमतौर पर वो हमें वो सब करने देते हैं, जो हम करना चाहते हैं. वो हमें अपनी राय तभी देते हैं, जब हम उनसे किसी बात पर एडवाइज़ मांगते हैं."

वीडियो: ट्रेलर रिलीज़ से पहले ही 'कल्कि 2898 AD' की तगड़ी एडवांस बुकिंग