Justin Baldoni के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की शिकायत, Pushpa 2 और Baby John की स्क्रीन शेयरिंग पर बोले प्रोड्यूसर, Paatal Lok के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आई. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'पुष्पा 2'-'बेबी जॉन' की स्क्रीन शेयरिंग पर बोले प्रोड्यूसर
बीते दिनों खबर आई कि 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रिब्यूटर्स के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर खींचतान चल रही है.
TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगा है. ये आरोप उन पर 'इट एंड्स विथ अस' की को-स्टार ब्लेक लाइवली ने लगाए हैं. ब्लेक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जस्टिन ने उन्हें फिल्म के सेट पर कई मौकों पर सेक्स संबंधित बातें करके असहज महसूस करवाया. उनके खिलाफ ऐसे कैम्पेन चलाने की कोशिश की जिससे उनकी बदनामी हो. इस कारण एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
2. 50 करोड़ के करीब पहुंची 'मुफासा: द लायन किंग'लाइव- एक्शन फिल्म 'मुफासा' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस से अब तक 42.49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख़ खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है. ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है.
बीते दिनों खबर आई कि 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रिब्यूटर्स के बीच स्क्रीन शेयरिंग को लेकर खींचतान चल रही है. अब 'बेबी जॉन' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बॉलीवुड हंगामा से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "कई बातों को ध्यान में रखते हुए इस पर काम किया जा रहा है. कुछ सिंगल स्क्रीन्स शो शेयरिंग के लिए तैयार हैं और कुछ नहीं हैं. हम 50-50 शो शेयरिंग की डिमांड कर रहे हैं. जिसमें कुछ गलत नहीं है."
4. सलमान 'सिकंदर' का पूरा टीज़र लीक हो गया?सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र 27 दिसम्बर को आने वाला है. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दौड़ने लगीं और लोग दावा करने लगे कि 'सिकंदर' का टीज़र लीक हो गया है, और ये फोटोज़ वहीं से आई हैं. फोटो में दिख रहा है कि सलमान के एक मास्क पहना है. उनके पीछे कुछ और लोग खड़े हैं जिन्होंने अलग तरह के मास्क पहने हुए हैं. लोग इस फोटो को शेयर कर लिखने लगे कि ये 'सिकंदर' टीज़र का ही सीन है.
5. 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आईप्राइम वीडियो ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. इसमें जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और जानू बरुआ जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. 'पाताल लोक' के इस सीज़न को अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया है.
दिलजीत दोसांझ और AP Dhillon के बीच तनाव के बीच बादशाह का एक पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है. बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. वहां किसी का नाम लिए बिना लिखा, "हमने जो गलती की प्लीज़ उन्हें आप मत दोहराइए. हम साथ मिलकर पूरी दुनिया जीत सकते हैं. जैसा कि कहा जाता है, "अगर आपको तेज़ दौड़ना है तो अकेले आगे बढ़िए. लेकिन अगर आपको दूर तक जाना है तो साथ रहिए. एकता में ही शक्ति है." बादशाह के इस कॉमेंट को लोग हनी सिंह वाले झगड़े से जोड़ रहे हैं.
वीडियो: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, 8 प्रदर्शनकारी हिरासत में, आखिर क्या है उनकी मांग?