The Lallantop

''मेरा पीछा किया गया, ज़बरदस्ती चूमा गया, चिकोटी काटी गई'' - वरुण धवन

Varun Dhawan ने अपने साथ हुए कुछ भयानक फैन्स एंकाउंटर का एक्सपीरिएंस शेयर किया. कहा-महिलाओं के साथ तो और भी बुरा होता होगा.

post-main-image
वरुण धवन ने अपने साथ हुए अजीबो-गरीब फैन मोमेेंट का किस्सा सुनाया.

Varun Dhawan आज कल अपनी फिल्म Baby John का प्रमोशन कर रहे हैं. Atlee की प्रोड्यूस की हुई ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली है. इससे पहले वरुण फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. इसी प्रमोशन के दौरान में वरुण धवन ने अपने साथ हुए एक भयानक एक्सपीरिएंस को शेयर किया. अपने अजीबो-गरीब फैंस के बारे में बात करते हुए वरुण ने बताया कि एक रसूखदार और पावरफुल आदमी की पत्नी ने उनका महीनों पीछा किया. उनके घर तक चली आई. वरुण ने बताया कई बार उन्हें बिना उनकी इजाज़त के ही फैंस ने चूम लिया. जो बहुत डारवान अनुभव था.

Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट पर पहुंचे वरुण ने अपने करियर और अपनी फिल्मों पर बात की. साथ ही बॉलीवुड और इंडस्ट्री में किए जाने वाले बदवालों पर भी चर्चा की. फैन अनकाउंटर के सवाल पर अल्लू ने बताया,

''वो बहुत पावरफुल आदमी की पत्नी थीं. मैं ये नहीं बता सकता कि कौन मगर वो बहुत पावरफुल आदमी थे. उनकी पत्नी के साथ किसी ने नाटक किया था. कोई मेरा नाम लेकर उनसे बातें किया करता था. वो मेरे घर के बारे में और मेरे बारे में सब जानती थीं. उन्हें लगा मैं उनके लिए अपने परिवार को छोड़ दूंगा. ये बहुत डरावना हो गया था.''

वरुण ने कहा,

''मामला पुलिस तक पहुंच गया था. वो किसी के साथ आई थीं और अब मेरी फैमिली पर बात आ गई थी. फिर महिला कॉन्सटेबल को आईं जिन्होंने उन्हें हैंडिल किया.''

वरुण ने ऐसी ही कई घटनाओं का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया,

''ऐसा अक्सर होता है. एक फैन ने मुझे ज़बदस्ती चूम लिया. फिर मुझसे पूछा भी कि आपको कैसा लगा, मैंने कहा मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. लोग मुझे भीड़ में चिकोटी काटते हैं और भी बहुत सी खराब घटनाएं होती हैं. मैं सोचने लगता हूं कि ये महिलाओं के लिए और भी बुरा होता होगा. मुझे महिलाओं के लिए बुरा लगता है क्योंकि मैं खुद को उनकी जगह रखकर फील करता हूं. अगर ये सब मेरे साथ हो रहा है तो उनके साथ तो और बुरा होता होगा.''

फेम होने के डार्कर साइड पर बात करते हुए वरुण ने ये सारे एक्सपीरिएंस साझा किए थे. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में किए जाने वाले बदलावों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि देश की टायर टू और टायर थ्री की कहानियां और वहां की आवाज़ को भी बॉलीवुड में आना चाहिए. वहां की कहानियों को पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि इंडस्ट्री में ऊंचे पद पर बैठे लोगों को समय के साथ बदलना चाहिए.

ख़ैर, वरुण की फिल्म 'बेबी जॉन' फुल टू एक्शन फिल्म है. जिसे कालीस ने डायरेक्ट किया है. मूवी में उनके साथ कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं. फिल्म में सलमान खान का स्पेशल कैमियो है. 

वीडियो: वरुण धवन बोले इंडस्ट्री में चापलूस बहुत हैं, शाहरुख, सलमान और आमिर खान को लेकर क्या बोले?