The Lallantop

'सिटाडेल' के बाद आने वाली 4 जाबड़ सीरीज़ जो 2024 को तगड़े नोट पर खत्म करेंगी!

इन चारों सीरीज़ को क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्ममेकर्स ने बनाया है.

post-main-image
इन चारों सीरीज़ का जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही है.

Varun Dhawan और Samantha Prabhu की सीरीज़ Citadel: Honey Bunny अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. इस सीरीज़ को राज और डीके ने बनाया है. इस जोड़ी ने ही मनोज बाजपेयी की सीरीज़ The Family Man भी बनाई थी. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ एक बड़े स्केल पर बनी स्पाय थ्रिलर सीरीज़ है. ऐसा नहीं है कि इस सीरीज़ के साथ इस साल की बड़ी सीरीज़ का कोट पूरा हो जाएगा. लिस्ट में कई पॉपुलर सीरीज़ के सीक्वल रिलीज़ होने को तैयार हैं. कौन-सी हैं ये एंटीसिपेटिड सीरीज़, अब वो बताते हैं.  

#1. फ्रीडम ऐट मिडनाइट
रिलीज़ डेट: 15 नवंबर 2024 
कहां देखें: सोनी लिव 

फ्रीडम एंड मिडनाइट एक नॉन-फिक्शन किताब है जो भारत की आज़ादी और विभाजन की घटनाओं के इर्द-गिर्द रची गई. सीरीज़ में भारत के बंटवारे से लेकर गांधी की मौत तक की कहानी दिखाई जाएगी. भारत के इतिहास में जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, लॉर्ड माउंटबेटन और मुहम्मद अली जिन्ना की क्या भूमिका रही, इस पहलू को भी सीरीज़ में जगह मिलेगी. निखिल आडवाणी ने इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ मे सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला, ल्यूक मैकगिबनी, आरिफ ज़कारिया अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

#2. ये काली काली आंखें सीजन 2 
रिलीज़ डेट: 22 नवंबर 2024 
कहां देखें: नेटफ्लिक्स 

सिद्धार्थ सेनगुप्ता ‘ये काली काली आंखें’ के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. इस सीरीज़ का पहला सीज़न 14 जनवरी 2022 को रिलीज़ हुआ था. ‘ये काली काली आंखें’ एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इस सीरीज़ को लोगों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था. अब इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न रिलीज़ होने जा रहा है. बता दें कि दूसरे सीज़न मे ताहिर भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी के साथ गुरमीत चौधरी, सौरभ शुक्ला, वरुण बडोला, बृजेंद्र काला, अरुणोदय सिंह और सूर्या शर्मा भी नज़र आएंगे. पहला सीज़न के केंद्र में एक अजीब सा लव ट्राइऐंगल था जहां ताहिर का किरदार विक्रांत किसी भी तरह पूर्वा से बचने की कोशिश करता है. मेकर्स ने अभी तक दूसरे सीज़न की कहानी को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है.  

#3. आश्रम सीज़न 4 
रिलीज़ डेट: दिसम्बर 2024 
कहां देखें: MX Player 

सही मायने में प्रकाश झा के निर्देशन में बना ‘आश्रम’ बॉबी देओल का कमबैक प्रोजेक्ट था. यहां उन्होंने बाबा निराला का रोल किया. उसके आश्रम में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन अंदर ही अंदर वो अपने गोरखधंधे चला रहा होता है. सीरीज़ का पहला सीज़न 28 अगस्त, 2020 को रिलीज़ हुआ था. साल 2022 में एक टीज़र के साथ ये अनाउंस किया गया कि ‘आश्रम’ का चौथा सीज़न 2023 में रिलीज़ होगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दिसम्बर 2024 में रिलीज़ हो सकता है. टीज़र में दिखाया गया था कि अदिति पोहनकर की किरदार पम्मी फिर से निराला के आश्रम में लौट आती है. वो ऐसा क्यों करती है, ये चौथे सीज़न में ही साफ होगा. बाकी सीरीज़ में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर के साथ चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, त्रिधा चौधरी और दर्शन कुमार भी नज़र आएंगे.

#4. काला पानी सीज़न 2 
रिलीज़ डेट: दिसम्बर 2024 
कहां देखें: नेटफ्लिक्स 

अक्टूबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर ‘काला पानी’ का पहला सीज़न रिलीज़ हुआ था. कास्ट में मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, आरुषि शर्मा, विकास कुमार और राजेश खट्टर जैसे नाम थे. समीर सक्सेना इसके कर्ता-धरता थे. कहानी अंडमान और निकोबार के द्वीप पर घटती है जहां अचानक से एक बीमारी फैल जाती है, और लोग मरने लगते हैं. इस बीमारी का नाम LHF 27 है. इस बीमारी में गर्दन पर रैशेज आते हैं और फिर खांसी आने के बाद अचानक मौत हो जाती है. बिस्वापति सरकार ने इस सीरीज़ की कहानी लिखी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘काला पानी’ का दूसरा सीज़न दिसम्बर 2024 में रिलीज हो सकता है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.  

 

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं रिया ने लिखी है.

 

वीडियो: Kandahar Hijack में क्या हुआ था? Web Series पर बवाल क्यों?