'तू झूठी मैं मक्कार' को मेकर्स ने चालाकी दिखाते हुए होली के दिन फिल्म रिलीज की. फिल्म को इसका फ़ायदा भी हुआ. ये इस बरस 'पठान' के बाद सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली पिक्चर बनी. 'पठान' को करीब 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन करीब 15.73 करोड़ का बिजनेस किया. छुट्टी के दिन तो ठीक कमाई हुई. पर असल खेल होता है छुट्टी के बाद. उस दिन पिक्चर कितना कमाती है, इस पर आगे की यात्रा तय होती है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन 10 से 10.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया. हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है. मामला थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है.
'तू झूठी मैं मक्कार' के कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट हुई, फिर भी मामला सेट है
पहले दिन 'तू झूठी मैं मक्कार ने 15 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया था.

बुधवार की तुलना में फिल्म ने गुरुवार के दिन 5 करोड़ कम कमाए हैं. जो कि बड़ा अंतर है. लगभग 33 प्रतिशत का ड्रॉप. बुधवार के बाद ऐसा होने की संभावना भी थी. क्योंकि गुरुवार को वर्किंग डे था. फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 26 करोड़ हो गया है. चूंकि फिल्म बुधवार को रिलीज हुई, इसलिए इसके पास एक्सटेंडेड वीकेंड का भी फायदा है. ऐसे में फिल्म शुक्रवार को बड़ा जंप ले सकती है. 'तू झूठी मैं मक्कार' अपने शुरुआती पांच दिनों में यानी इतवार तक 75 से 80 करोड़ इकट्ठा करने की स्थिति में दिख रही है. पर इसके लिए फिल्म को बाक़ी बचे तीन दिनों में रोज करीब 15 करोड़ के ऊपर छापने होंगे. इसके बाद फिल्म को 100 करोड़ क्रॉस करने में आसानी रहेगी.
# नेट इंडिया कलेक्शन
बुधवार | 15.73 करोड़ |
गुरुवार | 10.25 करोड़ |
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक फिल्म ने 8 मार्च को तीन मेजर नेशनल चेन्स से कुल 7.85 करोड़ छापे थे. इसमें PVR से 3.65 करोड़, Inox 2.75 करोड़ और Cinepolis से 1.45 करोड़. गुरुवार को रात 9:45 तक फिल्म ने कुल 4.70 करोड़ का बिजनेस किया था. PVR से 2.30 करोड़, Inox 1.53 करोड़ और Cinepolis से 87 लाख.
# बुधवार (8 मार्च)
PVR | 3.65 करोड़ |
Inox | 2.75 करोड़ |
Cinepolis | 1.45 करोड़ |
टोटल | 7.85 करोड़ |
# गुरुवार(9 मार्च रात 9:45 तक)
PVR | 2.30 करोड़ |
Inox | 1.53 करोड़ |
Cinepolis | 0.87 करोड़ |
टोटल | 4.70 करोड़ |
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक रणबीर कपूर की सभी फिल्मों में ओपनिंग के लिहाज से ये फिल्म पांचवें नंबर है. इस लिस्ट में टॉप पर उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है. दूसरे नंबर पर 'संजू', तीसरे पर 'बेशरम' और चौथे पर 'ये जवानी है दीवानी' का नंबर आता है.
# रणबीर कपूर की टॉप ओपनिंग पाने वाली फिल्में (नेट कलेक्शन)
1. ब्रह्मास्त्र | 36 करोड़ |
2. संजू | 34.75 करोड़ |
3. बेशरम | 21.56 करोड़ |
4. ये जवानी है दीवानी | 19.45 करोड़ |
5. तू झूठी मैं मक्कार | 15.73 करोड़ |
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर और श्रद्धा के साथ अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने काम किया है. इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: 'एनिमल' में रणबीर कपूर पहली बार इतना हिंसक किरदार करने वाले हैं