Animal की रिलीज़ के बाद Tripti Dimri की लोकप्रियता कई गुना बढ़ी है. लोग अपने इंस्टाग्राम से लेकर X तक उनके कैरेक्टर ज़ोया की रील आदि शेयर कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोग लिखे रहे हैं कि तृप्ति तो Laila Majnu के टाइम से उम्दा काम कर रही हैं. खैर ‘एनिमल’ की भयंकर कामयाबी के बाद तृप्ति मीडिया को इंटरव्यूज़ दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने
'एनिमल' के इंटीमेट सीन देख तृप्ति के पेरेंट्स ने कहा, 'तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था'
तृप्ति डिमरी ने बताया कि एक ऐड की वजह से उन्हें 'एनिमल' कैसे मिली थी. उनके मुताबिक वांगा का कहना था कि ये छोटा मगर इंट्रेस्टिंग रोल है.
कुछ साल पहले मैं एक ऐड शूट कर रही थी. वहां पर जो सिनेमैटोग्राफर के असिस्टेंट थे, उन्होंने मुझसे संपर्क किया. उन्होंने कहा कि तृप्ति, एक डायरेक्टर हैं जो तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं. वो रणबीर कपूर को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने तुम्हारी फिल्म ‘बुलबुल’ देखी है और उन्हें तुम्हारा काम बहुत पसंद आया. फिर एक साल तक कुछ नहीं हुआ. उसके बाद मुझे टी-सीरीज़ से कॉल आया और उन्होंने कहा कि एक डायरेक्टर हैं जो तुमसे मिलना चाहते हैं. पहली मीटिंग में हमने सिर्फ जीवन के अनुभवों पर बात की. उसी महीने में मैं उनसे दोबारा मिली. तब उन्होंने मुझे मेरे कैरेक्टर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ये एक छोटा रोल है. नेगेटिव पार्ट है. लेकिन इंट्रेस्टिंग है.
तृप्ति ने आगे बताया कि वांगा ने उन्हें इंटीमेट सीन्स पर क्या ब्रीफ दी थी. वांगा का कहना था कि वो ब्यूटी एंड द बीस्ट जैसा कुछ बनाना चाह रहे हैं. सीन समझाने के बाद उन्होंने तृप्ति से कहा कि अगर एक प्रतिशत भी असहज होती हो तो सबसे पहले मेरे पास आना. फिर मैं उसके बारे में कुछ करूंगा. तृप्ति बताती हैं कि सीन शूट करते वक्त सिर्फ चार लोग ही वहां मौजूद थे. वो पूरी तरह से सुरक्षित माहौल था. तृप्ति आगे कहती हैं:
जो लोग फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानते या ये नहीं जानते कि काम कैसे होता है, उनके लिए उनकी कल्पना उन्हें कहीं भी ले जा सकती है. मेरे पेरेंट्स भी हैरान हो गए थे. उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ फिल्मों में नहीं देखा और तुमने ये सीन किया है. उन्हें उस सीन पर से आगे बढ़ने के लिए कुछ समय लगा. उन्होंने कहा कि तुम्हें ये नहीं करना चाहिए था लेकिन अब ठीक है.
‘एनिमल’ में भले ही तृप्ति का कम रोल था लेकिन संभावना है कि ‘एनिमल पार्क’ में उनका अच्छा-खास रोल होने वाला है. सीक्वल की कहानी रणविजय और अज़ीज़ हक की दुश्मनी पर घूमेगी. ज़ोया का रोल इन दोनों की लाइफ में रहा है. बाकी मेकर्स उनके कैरेक्टर के साथ क्या करते हैं, ये फिल्म आने पर ही क्लियर होगा.