The Lallantop

तृप्ति डिमरी ने बताई Animal में रणबीर के साथ 'असहज' करने वाले सीन्स की कहानी

'एनिमल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म की आलोचना भी हो रही है. लेकिन तृप्ति के किरदार की इंटरनेट पर खूब चर्चा है.

post-main-image
Animal फिल्म में तृप्ति डिमरी के किरदार की खूब चर्चा हो रही है.
author-image
भावना अग्रवाल

एनिमल फिल्म (Animal Movie) में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)  के किरदार की खूब चर्चा हो रही है. तृप्ति ने इस फिल्म में अपने इंटिमेट सीन्स (Tripti Dimri Animal Intimate Scenes) के बारे में विस्तार से बात की है. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने इस बात का खास ध्यान रखा कि वो सहज रहें.

इंडिया टुडे से जुड़ीं भावना अग्रवाल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ये सुनिश्चित करते थे कि तृप्ति इन सीन्स को करते हुए असहज तो नहीं हो रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी इस बात का ध्यान रखा.

तृप्ति डिमरी से पूछा गया कि क्या रणबीर के साथ इंटिमेट सीन्स के बारे में डायरेक्टर से बात हुई थी. जवाब मिला कि डायरेक्टर वांगा ने फिल्म साइन करने से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया था. उन्होंने ये तृप्ति पर छोड़ दिया था कि वो इन सीन्स को करने में सहज हैं या नहीं. वांगा ने ये भी कहा था कि वो इन दृश्यों को सुदंरता के हिसाब से बेहतरीन बनाना चाहते हैं.

एनिमल में तृप्ति डिमरी के किरदार का नाम है जोया. वांगा चाहते थे कि जोया का किरदार सुंदर के साथ खतरनाक भी दिखे. 

ये भी पढ़ें: Animal में बॉबी देओल की एंट्री वाला 'जमाल जमालू' रील्स में ग़दर काट रहा है 

कैसे शूट हुए ये सीन्स?

तृप्ति ने आगे कहा कि जब उन्हें इन दृश्यों के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ही जरूरी मोमेंट्स हैं. ऐसे सीन्स को फिल्माते समय, सेट के माहौल से भी फर्क पड़ता है. आस-पास के लोग आपको सहज महसूस करा रहे हैं या नहीं, ये सब बहुत मायने रखता है.

उन्होंने इस दौरान बुलबुल फिल्म के रेप सीन की भी बात की. उन्होंने कहा कि उस सीन को शूट करते हुए भी सेट पर फिल्म मेकर्स ने उनके कंफर्ट का ध्यान रखा. उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि इस दौरान सेट पर 5 से ज्यादा लोग ना हों. डायरेक्टर, DOP और सीन के लिए जरूरी एक्टर्स के अलावा किसी को भी सेट के पास रहने की इजाजत नहीं थी. सभी मॉनीटर्स को बंद रखा गया था. 

इस दौरान मेकर्स ने उनसे कहा कि उन्हें असहज महसूस हो तो मेकर्स को जरूर बताएं, वो उनके हिसाब से काम करेंगे.

Animal की तगड़ी कमाई जारी

'एनिमल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो हफ्तों में फिल्म 900 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदन्ना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं.

फिल्म कमाई भी कर रही है और उसकी आलोचना भी हो रही है. तृप्ति के किरदार की इंटरनेट पर खूब चर्चा है. इससे पहले 2022 में कला फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी. तृप्ति इसके अलावा बुलबुल और लैला मजनू जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: एनिमल का सीन ऐसा था कि ऑडियो खराब समझकर फिल्म रुकवा दी