Yash ने अपनी नई फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है. इसे पहले Yash 19 के नाम से बनाया जा रहा था. अब फिल्म का ऑफिशियल टाइटल Toxic है. मेकर्स ने 08 दिसम्बर की सुबह फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र ड्रॉप किया. वीडियो के शुरुआत में एक सर्कस की टिकट दिखी हैं. उन पर कुछ जोकर छपे हैं लेकिन किसी के भी चेहरे पर मज़ाकनुमा भाव नहीं. ये लोग सीरियस हैं. इससे आपको फिल्म की टोन का भी आइडिया लग जाता है. ऐसी टिकट जलती हैं और उनकी राख से एक आदमी की आकृति बनकर सामने आती है. उसने अपने एक हाथ में राइफल थामी हुई और मुंह में बड़ा सिगार जल रहा है. ये फिल्म में यश का कैरेक्टर होगा. एक मिनट 17 सेकंड का ये वीडियो फिल्म के टाइटल और रिलीज़ डेट के साथ खत्म हो जाता है.
यश ने अपनी सबसे 'ज़हरीली' फिल्म अनाउंस कर डाली
'मुथोन' जैसी सेंसिबल फिल्म बनाने वाली गीतू मोहनदास यश की अगली फिल्म डायरेक्ट कर रही है. इस फिल्म को पहले 'यश 19' के टाइटल से बनाया जा रहा था.

‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट का रही हैं. इससे पहले उन्होंने Moothon जैसी सेंसिबल फिल्म भी बनाई थी. ‘मुथोन’ दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में घूमी. फिल्म को बहुत पसंद किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इसी वजह से यश उनके साथ काम करना चाहते हैं. वो डायरेक्टर के नाम से अपनी फिल्म को ग्लोबल लेवल अपर ले जाना चाहते हैं. बाकी बीते जुलाई में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. यहां वो अपने आने वाली फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. वो कहते हैं कि ये मैसिव फिल्म नहीं बल्कि एक धुआंधार फिल्म होगी. सोशल मीडिया पर लोग उनकी बात को ‘टॉक्सिक’ से जोड़ रहे हैं. यश कहते हैं,
मैं एक प्रोजेक्ट को लेकर बहुत मेहनत से काम कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि कोई बड़ा कंटेंट कर रहा हूं. ये एक अच्छा प्रोडक्ट है. थोड़ा सब्र रखिए. मैं उसे लेकर ही काम कर रहा हूं. ये धमाकेदार होने वाला है.
फिल्म के मेकर्स ने कहानी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है. अनाउंसमेंट टीज़र में टैगलाइन लिखी है, A Fairy Tale for Grown Ups. यानी ये बड़ों की परी कथा है. कहानी को लेकर भले ही ज़्यादा बातें बाहर नहीं आई लेकिन इतना कहा जा सकता है कि ये हीरो की पूजा करने जैसी फिल्म नहीं होगी. यहां सिर्फ हीरो प्रधान नहीं होगा. ऐसा गीतू मोहनदास की सेंसीबिलिटी की वजह से कहा जा सकता है. बाकी कुछ महीनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स ने दावे किए थे कि ‘यश 19’ एक नेवी थ्रिलर फिल्म होने वाली है. यश उस फिल्म के लिए श्रीलंका में शूट कर रहे हैं. साथ ही वो गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मिले. उसके आधार पर ये मान लिया गया कि पानी के किनारे ही फिल्म का मेजर हिस्सा शूट किया जाएगा. बाकी ऑफिशियली डिटेल्स बाहर आने पर ही पूरी कहानी खुलेगी.
बता दें कि KGF Chapter 2 के बाद यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: सालार के क्लाइमैक्स में प्रशांत नील प्रभास और यश को साथ लाने वाले हैं