The Lallantop

Ghibli Photos बना ली हों तो, ये 5 तगड़ी Ghibli फिल्में भी देख डालिए

Ghibli Photos बनाकर और देखकर थक गए हैं तो ये Ghibli फिल्में देख लीजिए. एक अलग और सुंदर सी दुनिया में खो जाएंगे.

post-main-image
नेटफ्लिक्स पर ये जिब्ली फिल्में मौजूद हैं. जिन्हें आप देख सकते हैं.

सोशल मीडिया चलाते हैं तो इस वक्त आपको हर दूसरे पोस्ट में एक एनिमेटेड फोटो नज़र आ रही होगी. लोग अपनी तस्वीर का सुंदर एनिमेटेड वर्जन बनाकर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं. ऐसी सुंदर तस्वीर जिसे देखकर आपको खुद से प्यार हो जाए. इंस्टाग्राम पर ये सुंदर एनिमेटेड तस्वीरें बम्फाड़ तरीके से वायरल हैं. इस तरह की तस्वीरों को Ghibli Photos या Ghibli इफेक्ट्स वाली फोटोज़ कह रहे हैं. मगर ये जिब्ली किस चिड़िया का नाम है? कहां से आया, चलिए थोड़ा शॉर्ट में समझाने की कोशिश करते हैं.  

दरअसल, Ghibli जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो है. ये स्टूडियो एनिमेटेड फिल्में बनाता है. जो इन दिनों दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं. जिब्ली स्टूडियो की कुछ फिल्मों ने तो ऑस्कर अवॉर्ड्स तक जीते हैं. इस स्टूडियो को साल 1985 में जापान के तीन लोगों ने मिलकर शुरू किया था. Hayao Miyazaki, Toshio Suzuki और Isao Takahata. जापान में Ghibli को ‘गिबरी’ बोलते हैं. मगर इंडिया में और दुनिया के दूसरे हिस्सों में इसे जिब्ली कहा जाता है. इसलिए हम आगे की पूरी खबर में जिब्ली ही लिखेंगे.

जिब्ली स्टूडियो, सिनेमा की दुनिया के किसी भी दूसरे नॉर्मल स्टूडियो जैसा ही है. जिसके अंडर फिल्में बनती हैं. बस खास बात ये है कि जिब्ली स्टूडियो सिर्फ एनिमेटेड फिल्में बनाता है. जो बच्चों से ज़्यादा बड़ों को टार्गेट करती हैं. ये स्टूडियो विज़ुअल्स की डीटेलिंग पर सबसे ज़्यादा ध्यान देती है. ज़्यादातर फिल्में एनिमेशन डायरेक्टर Hayao ने ही बनाई हैं. ये जिब्ली फिल्में उस वक्त और नोटिस होने लगीं जब नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर इन्हें जगह दी. वहां से लोगों ने इसे देखना शुरू किया और धीरे-धीरे जिब्ली फिल्में इंडियन मार्केट में भी पसंद की जाने लगीं.

आज हम आपको जिब्ली स्टूडियो की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिन्हें वक्त निकालकर ज़रूर देखिए. ये ना सिर्फ अच्छा फील करवाएंगी. बल्कि जापान के ट्रेडिशन्स को समझने में भी मदद करेंगी. जिब्ली स्टूडियोज़ की मैजिकल दुनिया में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कैरेक्टर्स हैं, कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन है और इतना गज़ब का फैंटेसी लैंडस्केप दिखेगा कि आप उस दुनिया में खो जाएंगे. तो आइए बताते हैं वो 5 कल्ट-क्लासिक और ज़रूरी जिब्ली फिल्में.

1. My Neighbor Totoro (माई नेबर तोतरो)

रिलीज़ - 1988
डायरेक्टर - Hayao Miyazaki
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

जिब्ली स्टूडियो की मोस्ट-पॉपुलर फिल्मों में से एक है. मैजिक और एडवेंचर से भरी इस फिल्म की कहानी सात्सुकी की है. वो अपनी बहन मेए और पिता के साथ नए घर में शिफ्ट होती है. शुरू-शुरू में सब ठीक होता है. मगर फिर मेए और सात्सुकी को उस घर में कुछ अजीब फील होने लगता है. उन्हें लगता है कि कई अजीब-ओ-गरीब क्रीचर उनके साथ नए घर में रह रहे हैं. उन क्रीचर्स का पीछा करते-करते वो एक जंगल में पहुंच जाती हैं. 

जहां उनकी मुलाकात एक बड़े से पांडा या भालू जैसे दिखने वाले एक जानवर से होती है. जिसका नाम होता है तोतरो. जिसे सिर्फ बच्चे ही देख सकते हैं. ये फिल्म तोतरो, मेए और सात्सुकी की दोस्ती की कहानी है. तोतरो अपने दो नए दोस्तों को जंगल और अपनी दुनिया के एडवेंचर दिखाता है. बिल्ली वाली बस की राइड हो, या रातों-रात एक बीज का बड़े पेड़ में तब्दील हो जाना. ये सब देखना बिल्कुल मंत्रमुग्ध करने वाला है.

वैसे तोतरो को जिब्ली स्डूडियो के लोगो में भी देखा जा सकता है.

gibli movie
My Neighbor Totoro 

2. Kiki's Delivery Service (कीकीज़ डिलिवरी सर्विस)

रिलीज़ - 1989
डायरेक्टर - Hayao Miyazaki
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

दुनियाभर के सिनेमा में महिला सशक्तिकरण पर कोई बहुत प्यारी और क्यूट सी फिल्म देखनी, हो तो 'कीकीज़ डिलिवरी सर्विस' देखिए. ये कहानी एक प्यारी और साफ दिल की 'चुड़ैल' की है. जो अपनी पहचान बनाने और नई चीज़ें सीखने अपने घरवालों से दूर जाती है. अपनी जादूई झाड़ू पर उड़ते हुए, वो पूरे शहर में काम ढूंढती है. उसकी काली बिल्ली जीजी भी उसके साथ होती है. 

फिर कैसे उसे उसका नया काम मिलता है और किस तरह वो इंसानों की दुनिया में खुद को साबित करती है, चुड़ैल समझकर लोग उसका मज़ाक बनाते हैं. उससे दोस्ती नहीं करते. मगर अपने काम और ईमानदारी से वो सबका दिल जीत लेती है. तो अगर कभी बहुत लो फील हो रहा हो, थोड़ी प्रेरणा चाहिए हो, तो 'कीकीज़ डिलिवरी सर्विस' देख लीजिए.

gibli movie
कीकीज़ डिलिवरी सर्विस

3. Grave of the Fireflies (ग्रेव ऑफ फायरफ्लाइज़)

रिलीज़ - 1988
डायरेक्टर - Isao Takahata
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

ये फिल्म जापान में हुए परमाणु बम हमले के समय घटती है. साइता और उसकी छोटी बहन सेत्सुको की कहानी. दो बच्चे जो गलत समय और गलत जगह पर पैदा हुए. वो एक ऐसी दुनिया में भटक रहे हैं जहां संसाधन नहीं है. भाई-बहन के रिश्ते की ये दास्तान, उनके संघर्ष को दर्शाती है ये फिल्म. परमाणु हमले के बाद जापान की स्थिति को समझना हो, वहां के लोगों पर इसका क्या असर हुआ, इसे देखना हो तो ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. 

क्रूर समय की क्रूर कहानियों को सुंदर और प्यारे तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है. कहते हैं इस फिल्म के बाद जिब्ली फिल्मों की बातें और ज़्यादा होने लगीं. इसे एनिमेशन पसंद करने वाले तो रेकमेंड करते ही हैं, जो एनिमेशन फिल्में नहीं देखते, उन्हें भी ये फिल्म बेहद पसंद आती है. मगर ये फिल्म जापान का इतिहास समझने के लिए भी देखी जानी चाहिए.

gibli movie
ग्रेव ऑफ फायरफ्लाइज़

4. The Boy And The Heron (द बॉय एंड द हेरॉन)

रिलीज़ - 2023
डायरेक्टर - Hayao Miyazaki
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

Hayao की पिछली फिल्मों की तरह 'द बॉय एंड द हेरॉन' भी जादुई दुनिया में खो जाने की कहानी है. वर्ल्ड वॉर 2 के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में माहितो की मां आग में जलकर मर जाती है. वो अपने पिता और अपनी दूसरी मां के साथ नई ज़िंदगी को कुबूल करने की कोशिश करता है. मोहितो अपने इस दुख से किसी तरह डील कर ही रहा होता है कि उसकी मुलाकात एक हेरॉन यानी बगुले से होती है. जो उससे वादा करता है कि एक दूसरी दुनिया है, जहां उसकी मां अभी भी ज़िंदा है. 

वो लड़का उस बगुले के साथ उस नई दुनिया में चला जाता है. वहां क्या सच में उसकी मां होती है? वो किस-किस तरह के लोगों से, किस तरह के क्रीचर्स से वहां मिलता है और अंत में क्या वो असली दुनिया में वापस आ पाता है? इसी की कहानी है ‘द बॉय एंड द हेरॉन’.

इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा फिल्म को 2024 में बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

gibli movie
द बॉय एंड द हेरॉन

5. Spirited Away (स्पिरिटेड अवे)

रिलीज़ - 2001
डायरेक्टर - Hayao Miyazak
कहां देखें - नेटफ्लिक्स

ये कहानी है चीरियो की. जो अपने मां-बाप के साथ कार से किसी नए शहर शिफ्ट होने जा रही है. उसके पिता रास्ता भटक जाते हैं. फिर वो एक शॉर्ट कट के चक्कर में एक अलग दुनिया में पहुंच जाते हैं. एक ऐसी दुनिया में जहां सिर्फ आत्माएं रहती हैं. जहां का खाना अगर इंसान खा ले, तो वो सुअर बन जाते हैं. चीरिओ के मम्मी-पापा भी ये खाना खा लेते हैं. जिसके बाद फिल्म एक गज़ब का ट्विस्ट लेती है. 

अब चीरिओ को उन्हीं आत्माओं के बीच रहकर अपने मां-बाप को फिर से पाना है. उन्हें सुअर से वापस से इंसान में बदलना है. इसके लिए वो क्या कुछ करती है, आत्माओं की इस दुनिया में वो कैसे सर्वाइव करती है, इसकी कहानी है 'स्पिरिटेड अवे'. जिसे बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है.

gibli movie
स्पिरिटेड अवे का दृश्य

इसके अलावा Castle In The Sky, Whisper Of The Heart, The Cat Returns, Howl's Moving Castle, Ponyo और The Secret World of Arrietty जैसी कई जिब्ली फिल्में हैं, जिन्हें देखा जाना चाहिए. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, फर्स्ट डे कलेक्शन देख मेकर्स खुश हो जाएंगे