12 जुलाई को Tom Cruise की फिल्म Mission: Impossible Dead Reckoning Part One सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर माहौल सेट कर दिया. ऐसा सिर्फ बाहरी देशों के लिए ही नहीं बल्कि इंडिया के लिए भी कहा जा सकता है. ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया में 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की. ऐसा नहीं है कि ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ इस साल की पहली सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज़ है. इससे पहले John Wick 4, Ant-Man and the Wasp: Quantumania, Guardians Of The Galaxy Vol.3 और Fast X जैसी फिल्में भी आईं. लेकिन ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ इन सबसे आगे निकल गई.
'मिशन इम्पॉसिबल 7' ने पहले दिन ही बाजा फाड़ दिया, साल 2023 की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बनी
फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन 131 करोड़ रुपए छाप लिए हैं.

इन फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन बताते हैं:
Fast X: 12 करोड़ रुपए
John Wick 4: 10 करोड़ रुपए
Ant-Man and the Wasp: Quantumania: 9 करोड़ रुपए
Guardians Of The Galaxy Vol.3: 7.30 करोड़ रुपए
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ पॉज़िटिव रिव्यूज़ के साथ खुली. उसने भी फिल्म के कलेक्शन को फायदा पहुंचाया. आखिरकार वर्ड ऑफ माउथ से बड़ी कोई मार्केटिंग नहीं. ओपनिंग के मामले में फिल्म ने फ्रैंचाइज़ी की पिछली छह फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. छठी किश्त ‘मिशन: इम्पॉसिबल – फॉलआउट’ ने इंडिया में करीब 9.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. उससे पिछली फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल रोग नेशन’ के इंग्लिश वर्ज़न ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए कमाए थे.
टॉम क्रूज़ और डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को बड़े स्केल की फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लेकिन फिल्म के लिए खतरा अभी टला नहीं है. उसे सबसे बड़ा चैलेंज मिलेगा 21 जुलाई को. जब साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ओपनहाइमर’ रिलीज़ होगी. उसके साथ ही वॉर्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘बार्बी’ भी आ रही है. पहले ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 14 जुलाई को खुलने वाली थी. लेकिन ‘ओपनहाइमर’ के चलते उसे दो दिन पहले रिलीज़ करना पड़ा. शुरुआत में खबरें आई थीं कि टॉम क्रूज़ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘ओपनहाइमर’ के क्लैश से खुश नहीं. उन्होंने इसे टालने के लिए स्टूडियो वालों से भी बात की. लेकिन ओरिजनल प्लान में कोई तब्दीली नहीं हो पाई.
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ वालों को अपनी फिल्म पर भरोसा है. इसलिए वो लोग भी अब सिनेमा की खातिर ‘बार्बी’ और ‘ओपनहाइमर’ को प्रमोट कर रहे हैं. बाकी फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही छप्परफाड़ ओपनिंग नहीं पाई, दुनियाभर की बात करें तो इसे 16 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिली है. यानी भारतीय रुपए में फिल्म ने पहले दिन करीब 131 करोड़ रुपए कमाए हैं. जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उस लिहाज़ से आने वाले दिनों में ये आंकड़ा ऊपर ही जाता दिख रहा है.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 के साथ थिएटर्स में आएगा?