साल 2009 में Prabhas की एक तेलेगु फिल्म आई थी. नाम था Ek Niranjan. मूवी में उनके साथ Kangana Ranaut भी थीं. Puri Jagannadh के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था Aditya Ram ने. जो अब एक लंबे समय बाद प्रोडक्शन फील्ड में वापसी कर रहे हैं. आदित्य 15 साल बाद Ram Charan की फिल्म Game Changer से कम बैक कर रहे हैं. अब आदित्य राम का एक बयान वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं कि आदित्य ने प्रभास की वजह से इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
प्रभास की वजह से नामी प्रोड्यूसर ने इंडस्ट्री छोड़ी?
जाने-माने प्रोड्यूसर Aditya Ram ने कहा कि Prabhas की फिल्म को बनाने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
आदित्य राम ने प्रभास की 'एक निरंजन' के अलावा Swagatham, Kushi Kushiga और Sandade Sandadi जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. ये सारी फिल्में उन्हीं के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थीं. उनकी आखिरी प्रोड्यूस की हुई फिल्म प्रभास की 'एक निरंजन' ही थी. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब राम चरण की 'गेम चेंजर' के प्रमोशनल इवेंट में आदित्य ने बताया कि उन्होंने 'एक निरंजन' के बाद से फिल्म प्रोड्यूस करना छोड़ दिया था.
'गेम चेंजर' के प्रमोशनल इवेंट में आदित्य ने कहा,
''प्रभास की 'एक निरंजन' बनाने के बाद मैंने फिल्मों का प्रोडक्शन करना बंद कर दिया. उसके बाद मैं रियल स्टेट में चला गया था. मगर अब मैं लौट रहा हूं. एक लंबे ब्रेक के बाद मैंने 'गेम चेंजर' के लिए तमिल नाडु में कोलैबरेट किया है.''
आदित्य के इसी बयान पर अब लोग प्रभास को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में एक्ट्रेस श्रिया ने एक घटना बताई थी. जिसमें उन्होंने बैगर नाम लिए कहा था कि एक प्रोड्यूसर थे, जिन्होंने जूनियर एनटीआर की फिल्म को प्रोड्यूस करने के बाद जान देने की कोशिश की थी. उस वक्त प्रभास और राम चरण दोनों के ही फैन्स ने श्रिया के इस क्लिप को शेयर करके NTR के फैन्स का मज़ाक उड़ाया था.
अब आदित्य के प्रभास वाले बयान के बाद NTR के फैन्स ने प्रभास फैन क्लब पर धावा बोला है. उनका कहना है कि 'एक निरंजन' इतनी बुरी तरह पिटी की प्रोड्यूसर को इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी. उन लोगों का ये भी कहना है कि आदित्य राम को 'एक निरंजन' जैसी फ्लॉप फिल्म से हुए नुकसान को रिकवर करने में 15 साल लग गए. 15 सालों तक रियल स्टेट में काम करके वो अपने नुकसान की भरपाई ही करते रहे.
हालांकि आदित्य ने अपने बयान में सीधे तौर पर कभी ये नहीं कहा कि उन्होंने प्रभास या 'एक निरंजन' फिल्म की वजह से इंडस्ट्री को छोड़ा. ख़ैर, 2009 में आई 'एक निरंजन' 26 करोड़ के बजट पर बनी थी. जो बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 27 करोड़ रुपये ही कमा पाई. राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की बात करें तो ये बिग बजट पैन इंडिया फिल्म है. जो 10 जनवरी 2025 को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी.
वीडियो: अरशद वारसी ने पूरे विवाद के बीच प्रभास पर अब क्या कहा?