The Lallantop

'तितली उड़ी' गाने की सिंगर शारदा राजन का कैंसर से निधन

शारदा ने हेमा मालिनी, वैजयंतीमाला, शर्मिला टैगोर और हेलन जैसे कलाकारों को अपनी आवाज़ दी थी.

post-main-image
शारदा राजन को राज कपूर ने एक शो में गाते हुए सुना था. उन्होंने शारदा को फिल्म ऑफर कर डाली.

हिंदी सिनेमा की प्रतिष्ठित सिंगर शारदा राजन का 14 जून को निधन हो गया है. वो लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं. उनकी बेटी सुधा ने सोशल मीडिया पर उनके इंतकाल की सूचना दी. उन्होंने लिखा,

मैं और मेरे भाई शम्मी राजन अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि आज सुबह हमारी मां और प्लेबैक सिंगर शारदा राजन का निधन हो गया. 

शारदा राजन को खोजा था राज कपूर ने. बताया जाता है कि राज कपूर एक बार तेहरान गए थे. वहां उन्होंने शारदा को गाते हुए सुना. बस तभी एक फिल्म ऑफर कर डाली. साल 1966 में आई ‘सूरज’ उनकी पहली फिल्म बनी. वहां उन्होंने ‘तितली उड़ी’ गाना गाया था, जो वैजयंतीमाला पर फिल्माया गया था. फिल्म के लिए संगीत बनाया था शंकर-जयकिशन ने. मोहम्मद रफी का फेमस ‘बहारों फूल बरसाओ’ भी इसी फिल्म का गाना था. उन दिनों फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की सिंगिंग कैटेगरी में सिर्फ एक अवॉर्ड दिया जाता था. या तो मेल या फिर फीमेल सिंगर को. ‘सूरज’ फिल्म के दो गाने फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए – ‘तितली उड़ी’ और ‘बहारों फूल बरसाओ’. फिल्मफेयर वाले मोहम्मद रफी और शारदा में से सिर्फ एक को ही अवॉर्ड दे सकते थे. इसलिए उस साल मोहम्मद रफी को अवॉर्ड दिया गया.

हालांकि उसके बाद फिल्मफेयर का सिस्टम बदल गया. अब मेल और फीमेल सिंगर्स की अलग कैटेगरी बना दी गई. शारदा को ‘तितली उड़ी’ के लिए तो फिल्मफेयर नहीं मिला, लेकिन उनकी ये हसरत पूरी की ‘जहां पिया मिले’ के गाने ‘बात ज़रा है आपस की’ ने. ‘सूरज’ के बाद शारदा ने An Evening With Paris, Around The World, ‘गुमनाम’, ‘सपनों का सौदागर’ और ‘कल आज और कल’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए. हेमा मालिनी, हेलन, मुमताज, रेखा और शर्मिला टैगोर जैसी एक्ट्रेसेज़ को अपनी आवाज़ दी.       

शारदा राजन ने खुद को कभी सीमाओं में बांधने की कोशिश नहीं की. फिल्मों में जब करियर अच्छा चल रहा था, तब अपना पॉप एलबम रिलीज़ कर डाला. Sizzlers इस एलबम का टाइटल था. बताया जाता है कि शारदा खुद का पॉप एलबम रिलीज़ करने वाली पहली भारतीय महिला थीं. उन्होंने हिंदी के अलावा अंग्रेज़ी, मराठी, तेलुगु और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए थे.

वीडियो: प्रदीप सरकार के निधन परअजय देवगन और हंसल मेहता ने जताया शोक