The Lallantop

''इतने पैसे कभी नहीं कमा पाओगी'', तिलोत्तमा शोम ने रोते-रोते सुनाया दिल दहलाने वाला किस्सा

Paatal Lok 2 वाली Tillotama Shome ने वो किस्सा सुनाया जब उनके मुंह पर ही डायरेक्टर ने उन्हें कह दिया था कि तुम ज़्यादा पैसे कभी नहीं कमा पाओगी.

post-main-image
तिलोत्तोमा शोम ने बताया एक फिल्म के लिए उन्होंने चार महीने तक फीस के लिए नेगोसिएशन किया.

Tillotama Shome ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. हाल ही में वो Paatal Lok 2 में दिखाई दी हैं. जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो कभी ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी. ये बात उनके दिल में चुभ गई. जिसके चार महीने बाद उन्होंने दो-गुनी फीस लेकर डायरेक्टर को करारा जवाब दिया.

तिलोत्तमा ने The Hollywood Reporter India से बातचीत की. इंडस्ट्री में दोस्ती और एक-दूसरे को सपोर्ट करने वाले सवाल पर तिलोत्तमा ने एक पुराना किस्सा सुनाया. कहा,

''एक डायरेक्टर के साथ मैंने काम किया था. उन्होंने उस वक्त मुझे बहुत कम फीस दी थी. फिर रैप पार्टी में हम सभी एक-दूसरे से बात कर रहे थे. किसी ने मुझसे पूछा कि क्या कोई ऐसी चीज़ है जिसे मैं खरीदना या पाना चाहती हूं. मैंने उस वक्त एक कार का नाम लिया था. वो बहुत महंगी कार थी. मैंने कहा कि मैं अगर कोई ऐसी फिल्म करूं जिसके लिए मुझे बहुत सारे पैसे मिलें तो मैं वो कार ले लूंगी.''

उस डायरेक्टर ने मुझे बीच में रोका और बोले- 'मैं बहुत खेद के साथ आपको बताना चाहता हूं कि आप कभी इतना पैसा नहीं कमा पाएंगी. मैं मानता हूं ये बहुत अनफेयर है. मगर इंडस्ट्री का यही हाल है. आप बहुत टैलेंटेड हैं मगर दुर्भाग्य ये है कि आप इतनी कमाई कभी नहीं कर सकेंगी.' ''

बताते-बताते तिलोत्तमा रोने लगीं. उन्होंने आगे कहा,

''उस डायरेक्टर ने जिस टोन में ये कहा वो बुरा नहीं था. मगर उनकी वो बात मेरे दिल में चुभ गई. इसके तुरंत बाद मुझे एक फिल्म ऑफर हुई. जिसकी फीस के लिए मैंने चार महीने तक नेगोशिएट किया. मुझे पता था कि वो बहुत अच्छी फिल्म है, हाथ से निकल गई तो पछताऊंगी. मगर फिर भी मैंने चार महीनों तक पैसों पर नेगोशिएट किया. जब डील फाइनल हुई तो उस डायरेक्टर को मैसेज करके बताया. मैंने मैसेज किया कि इतने पैसों में डील फाइनल हुई है. सोचा, आपको बता दूं इससे पहले कि आप किसी दूसरे एक्टर को ये बताएं कि वो क्या कर सकते हैं और क्या नहीं.''

इसी इंटरव्यू में तिलोत्तमा ने कहा कि इंडस्ट्री में दोस्ती होना बहुत ज़रूरी है. खासकर ऐसे दोस्त, जो आप पर विश्वास करते हों. ख़ैर, तिलोत्तमा ने 2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स में दिखीं. उनकी फिल्म 'सर' को लोगों ने खूब पसंद किया. फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उन्हें 'त्रिभुवन मिश्रा- सीए टॉपर', 'कोटा फैक्ट्री- सीजन 3' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी वेब सीरीज़ के लिए जाना जाने लगा. 

वीडियो: तिलोत्तमा शोम को यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘राहगीर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला