The Lallantop

250 से ज़्यादा फिल्में करने वाले एक्टर टीकू तलसानिया ने कहा, 'अभी बेरोज़गार हूं'

टीकू ने इसके पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि वो अच्छे रोल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें बढ़िया रोल नहीं मिल रहे हैं.

post-main-image
टिकू ने बताया कि फिल्मों के अलावा वो थिएटर भी कर रहे हैं.

टीकू तलसानिया. कमाल के एक्टर हैं. 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. नाइंटीज़ की अपनी पसंदीदा हिंदी फिल्म याद कीजिए, चांस है कि टीकू उसका हिस्सा रहे हों. ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘आतिश’, ‘सुहाग’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘इश्क’ उन्हीं की कुछ पॉपुलर फिल्मों के नाम हैं. हिंदी सिनेमा में इतना काम करने के बाद भी उनके पास काम नहीं है. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो बेरोज़गार हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए टीकू ने इसके पीछे की वजह बताई:  

फॉर्मूला फिल्मों का समय चला गया जहां कैबरे डांस होता, दो प्यार वाले गाने होते और फिर कॉमेडियन आकर अपना काम कर के चले जाते. वो सब अब बदल चुका है. अब कहानी को तवज्जो दी जाती है. जब तक आप कहानी का हिस्सा नहीं बनते, या ऐसा किरदार नहीं निभाते, जिसकी कहानी मुख्य कहानी में बुनी हुई हो. मैं अभी थोड़ा बेरोज़गार हूं. मैं काम करना चाहता हूं लेकिन सही रोल मेरी तरफ नहीं आ रहे हैं. 

उन्होंने आगे जोड़ा,

मैं रोज़ाना काम की तलाश कर रहा हूं. मेरे पास अपना एजेंट है, एक टीम है जो कहानियां और नाटक खोजती रहती हैं. वो पता करके मुझे बता देते हैं और अगर ऑडिशन की ज़रूरत होती है तो मैं जाकर ऑडिशन भी दे आता हूं. समय के साथ चीज़ें बदल गई हैं, लेकिन आपको धैर्य भी रखना होगा. कोविड के बाद से काम का हिसाब बिगड़ गया है. अब लोग प्रोग्रेसिव हो गए हैं. सब कुछ खूबसूरत हो गया है. मुझे अच्छा लग रहा है कि किस तरह हम काम को अप्रोच करने लगे हैं. मैं लोगों का इंतज़ार कर रहा हूं कि वो मुझे कॉल करेंगे. मैं फीलर्स भी भेज रहा हूं कि मैं एक एक्टर हूं, जिसे काम चाहिए. अगर आपके पास सही रोल हो, तो मैं ज़रूर करना चाहूंगा. 

टीकू तलसानिया ने बताया कि वो बीच-बीच में कोई फिल्म कर लेते हैं. उसके अलावा वो अपनी बाकी एनर्जी और समय नाटक के हवाले करते हैं. टीकू ने बताया कि वो लंबे समय से गुजराती थिएटर करते रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी वहीं से की थी. उनकी गुजराती वेब सीरीज़ What The Fafda अभी चल रही है. ShemarooMe के यूट्यूब चैनल पर इसके एपिसोड रिलीज़ होते रहेंगे. टीकू के अलावा प्रतीक गांधी, भामिनी ओजा गांधी, विराज घेलानी और प्रेम गढवी जैसे एक्टर्स ने भी इस सीरीज़ में काम किया है. 

टीकू सीनियर आर्टिस्ट हैं. 69 साल की उम्र में 250 फिल्में करने के बाद उन्हें अच्छा काम मांगना पड़ रहा है. ऐसा करने वाले वो पहले एक्टर नहीं. नीना गुप्ता ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर लिखा कि वो एक अच्छी एक्टर हैं जो मज़बूत रोल्स की तलाश में हैं. उसके बाद आई ‘बधाई हो’ जो उन्हें गेम में वापस ले आई. लीड में रहे आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा से ज़्यादा नीना गुप्ता और गजराज राव की केमिस्ट्री की बात हुई. ‘बधाई हो’ में जो कसर बाकी रही वो ‘पंचायत’ ने पूरी कर डाली. उम्मीद है कि टीकू तलसानिया के केस में भी ऐसा ही हो. उन्हें कॉमेडी से इतर वाले रोल्स में भी इस्तेमाल किया जाए.      

वीडियो: राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी में अमिताभ बच्चन और इंदिरा गांधी का अहम रोल रहा