कोरोनाकाल के बाद से Tiger Shroff की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. लोग ये कहने लगे कि अब टाइगर को अपने सिनेमा का ब्रांड बदल देना चाहिए. जनता एक तरह की फिल्में देखकर खप चुकी है. ऐसे में अब खबर आई है कि टाइगर अपनी कमबैक फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये Baaghi 4 होने वाली है. ‘बागी’ की पिछली तीन फिल्मों ने अच्छा पैसा बनाया था. पहले पार्ट ने इंडिया में 76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘बागी 2’ ने करीब 164 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे पार्ट में टाइगर एक पूरे देश से लड़ने पहुंच गए, उस फिल्म ने 93 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया.
टाइगर श्रॉफ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म से करेंगे कमबैक! फिल्म का नाम भी आ गया
साल 2020 में आई Baaghi 3 Tiger Shroff की आखिरी बड़ी फिल्म थी. उसके बाद आई Heropanti 2, Ganapath और BMCM जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली. अब एक बड़ी फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं.
.webp?width=360)
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट की मानें तो ‘बागी 4’ पिछली तीनों फिल्मों से बड़ी होने वाली है. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
‘बागी’ एक ऐसी एक्शन फ्रैंचाइज़ है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. पिछली तीनों फिल्में बहुत बड़ी रही हैं. अब साजिद नाडियाडवाला और टाइगर की जोड़ी नवंबर से चौथी फिल्म पर काम शुरू करने वाली है. ये अब तक की सबसे बड़ी ‘बागी’ फिल्म होने वाली है और मेकर्स इसे फ्लोर पर ले जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
मीडिया रिपोर्ट में आगे बताया कि हर मामले में फिल्म का स्केल बढ़ाया जाएगा – फिर चाहे वो कास्टिंग हो या एक्शन. साजिद नाडियाडवाला ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि मेकर्स एक नए नज़रिए के लिए दूसरे डायरेक्टर को ला रहे हैं. बताया जा रहा है कि कन्नड़ा फिल्मों के डायरेक्टर हर्ष ‘बागी 4’ को डायरेक्ट करेंगे. टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए बहुत अहम फिल्म होने वाली है. बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.
साल 2020 में आई ‘हीरोपंती 2’ इंडिया में सिर्फ 24.45 करोड़ रुपये ही कमा सकी. उससे अगली फिल्म थी ‘गणपत’, एक और बड़े स्केल वाली फिल्म. यहां टाइगर के साथ अमिताभ बच्चन और कृति सैनन जैसे एक्टर्स भी थे. फिल्म को सिर्फ 2.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. लाइफटाइम कलेक्शन 9.7 करोड़ रुपये तक ही सिमट कर रह गया. नेटफ्लिक्स इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर था. लेकिन ये फिल्म वहां रिलीज़ नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि ‘गणपत’ की खराब परफॉरमेंस देखकर नेटफ्लिक्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. इसी साल टाइगर और अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी आई थी. फिल्म ने देशभर में 59.17 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस बीच धर्मा ने टाइगर के साथ ‘स्क्रू ढीला’ नाम की फिल्म भी अनाउंस की थी. लेकिन बीते दो सालों से उस पर कोई काम नहीं हुआ. कुछ जगह पढ़ने को मिलता है कि उसे डिब्बाबंद कर दिया गया है, वहीं कुछ जगह बताया जाता है कि इसे अभी के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है. कुलमिलाकर टिपिकल टाइगर श्रॉफ वाली फिल्मों को पहले जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि ये लोग ‘बागी 4’ के साथ क्या करेंगे.
वीडियो: टाइगर श्रॉफ की स्टोरी, जिनसे आमिर खान बॉडी बिल्डिंग सीखने आए