The Lallantop

टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 4' अनाउंस की, लोगों ने पूरी कहानी बता डाली!

Tiger Shroff की Baaghi 4 सिनेमाघरों के बाद सीधा Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी. उससे पहले ईद 2024 पर BMCM भी रिलीज़ होने वाली है.

post-main-image
मेकर्स ने क्लियर नहीं किया कि क्या इसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे या नहीं.

Amazon Prime Video ने अगले दो सालों में आने वाले अपने 69 प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए हैं. इसमें Mirzapur 3, The Family Man 3, Panchayat 3 जैसे नाम शामिल थे. अमेज़न ने सिर्फ अपने ओरिजनल प्रोजेक्ट्स ही अनाउंस नहीं किए. बल्कि ऐसी फिल्मों की भी घोषणा की जिनके स्ट्रीमिंग राइट्स उनके पास हैं. यानी सिनेमाघरों के बाद इन फिल्मों का पता सीधा अमेज़न प्राइम होगा. इस क्रम में Don 3, Stree 2 और Housefull 5 जैसे नाम थे. Tiger Shroff की फिल्म Baaghi 4 भी पहले थिएटर्स में उतरेगी, और उसके बाद अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. 

इवेंट के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा था कि ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ का एक्शन Author-Backed है. यानी हर लात-घूंसे के पीछे लॉजिक है. कहानी में उसके पीछे एक वजह है. अमेज़न के मंच से ही ‘बागी 4’ का पहला ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ है. उसके बाद बीती 20 मार्च को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र भी शेयर किया. टाइगर ने कैप्शन में लिखा:

ये फ्रैंचाइज़ मेरे दिल के सबसे करीब है, लेकिन मेरे दिल के लिए सबसे चैलेंजिंग भी है. आप सभी के प्यार की वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं. 

टीज़र वीडियो में पिछली तीन फिल्मों से क्लिप्स ली गई थी. बताया गया कि टाइगर का किरदार रॉनी अपनों के लिए एक पूरे देश से भिड़ चुका है. इस वीडियो पर हर तरह के रिएक्शन आए. टाइगर के फैन पेजेस ‘बागी 4’ की खबर पर लहालोट हो रखे थे. वहीं कुछ लोग जानना चाह रहे थे कि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन है. किसी ने पूछा कि क्या अहमद खान इस पार्ट को डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें कि अहमद ने ‘बागी 3’ बनाई थी. फिलहाल वो ‘वेलकम टू द जंगल’ के साथ व्यस्त हैं. किसी यूज़र ने फिल्म की कहानी प्रेडिक्ट कर डाली. उन्होंने लिखा:

‘बागी 4’ में कौन किडनैप होगा? ‘बागी’ में गर्लफ्रेंड किडनैप हुई थी. ‘बागी 2’ में बेटी किडनैप हुई थी. ‘बागी 3’ में भाई किडनैप हुआ था. 

baaghi 4

साजिद नाडियाडवाला ने भले ही कहा कि ‘बागी’ वाली फिल्मों में लॉजिकल एक्शन होता है. लेकिन फिर भी इन फिल्मों के एक्शन पर सवाल उठते रहे हैं. फिज़िक्स वाले मीम बनते हैं. ऐसे ही एक यूज़र ने लिखा:

सर कुछ तो लॉजिकल स्टंट कर लो. आपकी मूवी में बस दिमाग अलग जगह रख के देखना पड़ता है. 

baaghi 4

टीज़र के एंड में एक शॉट है जहां टाइगर का किरदार रिंग में किसी से लड़ रहा है. मुमकिन है कि ये सीन चौथे पार्ट से हो. बाकी ‘बागी 4’ की रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं बताया. बस अपने अनाउंसमेंट में यही कहा कि ‘बागी 4’ साल 2025 में रिलीज़ होने वाली है.