The Lallantop

वो 4 भारतीय फिल्में, जिन्होंने 'पठान' से पहले हज़ार करोड़ से ज़्यादा कमाई की थी

आमिर खान की 'दंगल' ने अकेले चीन में ही हजार करोड़ से ज़्यादा छाप दिए थे.

post-main-image
पठान हज़ार करोड़ कमा चुकी है

शाहरुख खान की 'पठान' को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं. फिल्म भयंकर हिट भी साबित हुई है. फिल्म हर रोज़ एक नया कीर्तिमान अपने नाम करती है. अब एक और कीर्तिमान फिल्म ने अपने नाम किया है. फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक 'पठान' का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 623 करोड़ और ओवरसीज कलेक्शन 377 करोड़ हो गया. यानी दुनियाभर में कुल कलेक्शन 1000 करोड़ हो गया. 

# पठान कलेक्शन

इंडियन कलेक्शन: 623 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन: 377 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1000 करोड़ +

‘पठान’ हज़ार करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले कौन-सी चार भारतीय फिल्में ऐसा करने में सफल रही हैं, ये आपको बताते हैं. पहले एक लिस्ट देख लीजिए. फिर इस पर विस्तार से बात करेंगे.

1) दंगल : 2122 करोड़ 
2) बाहुबली 2 : 1788 करोड़ 
3) KGF 2 : 1208 करोड़ 
4) RRR : 1170 करोड़

1) दंगल

'दंगल' आमिर खान की सबसे ज़्यादा कमाऊ फिल्म है. इससे ज़्यादा पैसे किसी दूसरी भारतीय फिल्म ने नहीं कमाए हैं. भले ही 'दंगल' का भारत में नेट कलेक्शन सिर्फ 387 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 587 करोड़ हो. पर फिल्म का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 1535 करोड़ है. ये किसी भी भारतीय फिल्म का सबसे ज़्यादा विदेशी बिजनेस है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 2122 करोड़ कमाए हैं. आमिर खान की चीन में भयंकर पॉपुलरिटी है. इसका अंदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं, चीन में उनकी फिल्म के नाम एक ही दिन में 113 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज़ है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक 'दंगल' ने चीन में कुल 1305 करोड़ का बिजनेस किया है.

- इंडियन कलेक्शन: 587 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन: 1535 करोड़
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 2122 करोड़

2) बाहुबली 2

राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को शाहरुख खान की 'पठान' पीछे छोड़ चुकी है. पर सिर्फ हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में. 'पठान' 517 करोड़ के आसपास कमा चुकी है. जबकि 'बाहुबली 2' ने करीब 511 करोड़ रुपए कमाए थे. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 1030 करोड़ है. ग्रॉस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1417 करोड़ है. ओवरसीज कलेक्शन 371 करोड़ है. यानी 'बाहुबली 2' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1789 करोड़ है.

- इंडियन कलेक्शन: 1,417 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन: 372 करोड़
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1789 करोड़

3) KGF 2

यश की फिल्म KGF 2 हमारी लिस्ट की तीसरी हज़ार करोड़ फिल्म है. Sacnilk के मुताबिक फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 860 करोड़ है. ग्रॉस कलेक्शन 1001 करोड़ है. KGF 2 ने हिंदी में 435 करोड़ कमाए थे. अपनी ओरिजनल भाषा कन्नड़ में 155 करोड़ की कमाई थी. फिल्म ने ओवरसीज 207 करोड़ के आसपास पैसे छापे थे. यानी फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1208 करोड़ था.

- इंडियन कलेक्शन: 1001 करोड़ 
- ओवरसीज कलेक्शन: 207 करोड़
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1208 करोड़

4) RRR

हमारी लिस्ट का चौथा नाम है, राजमौली की एक और फिल्म RRR. फिल्म ने हाल ही में अपने गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब जीता था. फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेटेड है. बड़े-बड़े फिल्ममेकर इसकी तारीफ़ कर चुके हैं. Sacnilk के अनुसार भारत में अब तक RRR का नेट कलेक्शन 772 करोड़ है. ग्रॉस कलेक्शन 904 करोड़ है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 266 करोड़ है. यानी फिल्म ने कुल वर्ल्डवाइड 1170 करोड़ की कमाई की है.

- इंडियन कलेक्शन: 904 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन: 266 करोड़
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 1170 करोड़

'पठान' के लिए हमारी लिस्ट की पहली तीन फिल्मों के पास पहुंच पाना मुश्किल है. पर RRR के कलेक्शन को 'पठान' पार कर सकती है. लेकिन उसके लिए फिल्म को अपनी रफ्तार बढ़ानी पड़ेगी. अभी वाली रफ़्तार से 'पठान' के RRR को पार कर पाना कठिन है.

वीडियो: 'पठान' की कमाई से YRF की बल्ले-बल्ले हो गई, मगर 'दंगल' को पछाड़ना मुश्किल