The Lallantop

सलमान खान ने करण जौहर के सामने ऐसी क्या डिमांड रखी कि 250 करोड़ की फिल्म बंद हो गई?

Salman Khan और Karan Johar 25 साल बाद The Bull पर साथ काम करने वाले थे. मगर सलमान के बॉडीगार्ड Shera की वजह से ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई.

post-main-image
'द बुल' एक पैरामिलिट्री ऑफिसर और उसके जूनियर की कहानी पर आधारित थी.

साल 2023 में खबरें आई थीं कि Salman Khan और Karan Johar मिलकर एक फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक आर्मी बेस्ड एक्शन थ्रिलर बताई गई थी. टाइटल था The Bull. दिसंबर 2023 में इसका मुहूर्त हुआ. मगर सिलसिला यहां शुरू होकर, यहीं पर ख़त्म भी हो गया. इासके कई कारण बताए गए. कहा गया कि कभी बजट तो कभी सलमान खान के सुझाव राह का रोड़ा बने. अब इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को ‘द बुल’ के डब्बाबंद होने की असली वजह बताई है. सूत्र ने कहा, 

"सलमान खान को ‘द बुल’ का आइडिया पसंद आया था. फिल्म का बैकग्राउंड था इंडिया-मालदीव कॉन्फ्लिक्ट. इस प्लॉट पर एक सीनियर पैरामिलिट्री ऑफिसर और उसके जूनियर की कहानी दिखाई जानी थी. सब कुछ अपनी जगह मुकम्मल था. सब सही जा रहा था. मगर सलमान की तरफ से की गई कुछ मांगों और इनपुट्स ने डायरेक्टर विष्णुवर्धन को असमंजस में डाल दिया. उन्हें अपने फैसले पर शंका हुई और अंतत: फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई."

जब इस सूत्र से पूछा गया कि आखिर ऐसी क्या डिमांड थी सलमान की जो डायरेक्टर ने फिल्म ही नहीं बनाई. जवाब में सूत्र ने कहा, 

“सलमान चाहते थे कि ‘द बुल’ में उनके बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर सिंह को लॉन्च किया जाए. करण जौहर और विष्णुवर्धन इसके लिए राज़ी नहीं थे. वो सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे किसी एक्टर को लेना चाहते थे. जो पहले से काम करता आ रहा हो. सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ सफल रही थी. करण और विष्णु, सिद्धार्थ की इस इमेज और फिल्म की ताज़ा सक्सेस को कैश करना चाहते थे. सलमान ने करण जौहर और विष्णुवर्धन को अबीर के नाम पर राज़ी करने की कोशिश की. मगर वो दोनों इस किरदार के लिए कोई नया चेहरा नहीं चाहते थे.”

सूत्रों का कहना है कि ये फिल्म 250 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली थी. इसमें सलमान की फीस शामिल नहीं थी. फिल्म की मेकिंग का बजट ही 250 करोड़ रुपए था. मेकर्स इतना बड़ा दांव एक नए चेहरे पर लगाना नहीं चाहते थे. कास्टिंग में इतना बड़ा बदलाव कहानी पर असर डालेगा, ये सोच करण और विष्णुवर्धन ने फिल्म को बंद कर दिया. करण ने सलमान से ये वादा किया कि वो लोग किसी और प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे.

फिलहाल ‘द बुल’ डब्बाबंद पड़ी है और उसके फ्लोर पर जाने की उम्मीदें दूर-दूर तक नहीं हैं. इस बारे में कमेंट के लिए बॉलीवुड हंगामा ने धर्मा प्रोडक्शंस और सलमान खान की टीम को एप्रोच किया. मगर दोनों की तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिला.

इससे पहले सलमान खान, करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में नज़र आए थे. ये फिल्म 1998 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी. सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो ख़बरें हैं कि वो संजय दत्त के साथ टू-हीरो एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म का टाइटल ‘गंगा राम’ बताया जा रहा है. इसी बीच सलमान ने अपने कुछ फैन्स से मुलाकात भी की, जो ‘सिकंदर’ की असफलता के बाद उनसे नाखुश थे. सलमान ने फैन्स की शिकायतें सुनीं. उन्हें आश्वासन दिया कि वो आगे से उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे, जिन फिल्मों में उनके फैन्स उन्हें देखना चाहते हैं. खबरें ये भी हैं कि सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर काम शुरू कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार वो बीते कुछ दिनों से वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले. दोनों एक आइडिया पर बातचीत कर रहे हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

वीडियो: बंद हुई सलमान खान की पैरामिलिट्री ऑफिसर वाली फिल्म 'द बुल', कार्तिक को भी झटका लगा