The Elephant Whisperers ने Oscar 2023 में अवॉर्ड जीतकर हिस्ट्री बना दी है. इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. 'द एलीफैंट विस्परर्स' को Kartiki Gonsalves ने डायरेक्ट किया है. इसे प्रोड्यूस किया है Guneet Monga की सिख्या एंटरटेनमेंट ने. ऐसे में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए कार्तिकी और गुनीत दोनों ही लॉस एंजेलिस गई हुई थीं. ऑस्कर जीतने के बाद गुनीत ने अवॉर्ड के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की.
'द एलीफैंट विस्परर्स' से इंडिया के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा ने क्या कहा?
'कहते हैं भविष्य बहुत साहसी होता है. और वो भविष्य आ चुका है.'
उन्होंने लिखा-
''आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार किसी इंडियन प्रोडक्शन को ऑस्कर मिला है. दो महिलाओं के साथ भारत का गौरव. थैंक यू मम्मी, पापा, गुरुजी, शुक्राना. मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, अलोक साराफिना, WWE बैश, संजना. मेरे प्यार पति सनी. हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी बेबी.
कार्तिकी का बहुत शुक्रिया कि वो ये स्टोरी लेकर आईं और इसे बुना. जितनी भी महिलाएं देख रही हैं, ये उनके लिए है...
कहते हैं भविष्य बहुत साहसी है. और वो भविष्य आ चुका है.
आइए चलें.जय हिंद''
'द एलीफैंट विस्परर्स' के साथ इस कैटेगरी में 'हॉलआउट', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट', 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' और 'हाव डू यू मेज़र अ ईयर' जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ नॉमिनेटेड थीं. ये पहला मौका है किसी इंडियन फिल्म ने इस कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. इससे पहले इंडिया की ओर से इस कैटेगरी में 'द हाउस दैट आनंदा बिल्ट' (1969) और 'एन एनकाउंटर विद फेसेज़' (1979) जैसी डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेट हुई थीं. मगर वो अवॉर्ड नहीं जीत सकीं.
'द एलीफैंट विस्परर्स' की कहानी एक आदिवासी जोड़े के बारे में है. जो मधुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहने वाले हाथी के एक अनाथ बच्चे को गोद ले लेते हैं. वो उसका नाम रखते हैं रघु और पाल-पोसकर बड़ा करते हैं. वो हाथी कैसे उन दोनों की ज़िंदगी बदल देता है, 'द एलीफैंट विस्परर्स' इसी बारे में बात करती है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कार्तिकी गोन्ज़ाल्वेस है. इसकी स्क्रिप्ट पर कार्तिकी के साथ गरिमा पुरा पटियालवी ने मिलकर काम किया है. इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
वीडियो: आरवम: ऑस्कर में पहुंची 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की असल कहानी क्या है?