Shahrukh Khan की फिल्म Om Shanti Om की रिलीज़ को इसी महीने 15 साल पूरे हुए हैं. Deepika Padukone के करियर की पहली फिल्म, जिसे Farah Khan ने डायरेक्ट किया. पिक्चर हिट रही थी. मगर इसे आज भी 'दीवानगी दीवानगी' गाने के लिए याद किया जाता है. क्योंकि इस 9 मिनट के गाने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शाहरुख खान को मिलाकर कुल 31 स्टार्स नज़र आए. फराह खान के साथ मिलकर मुश्ताक शेख ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था. अब उन्होंने 'ओम शांति ओम' की मेकिंग पर एक किताब लिखी है. इस किताब में उन्होंने बकायदा 'दीवानगी दीवानगी' की शूटिंग के पीछे की कहानी बताई है.
शाहरुख के 'दीवानगी' गाने की शूटिंग के लिए कैसे साथ आए 30 बॉलीवुड स्टार्स?
सलमान, सैफ, संजू तो आ गए. आमिर खान और बच्चन परिवार ने इस वजह से किया था इन्कार.
.webp?width=360)
मुश्ताक ने अपनी किताब में बताया है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान क्या बवाल कटा था. मुश्ताक अपनी किताब में बताते हैं कि इस गाने की शूटिंग 7 दिनों में मुंबई के फिल्म सिटी में हुई थी. अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग स्टार्स आते. अपना हिस्सा शूट करते और चले जाते. हर स्टार की अगवानी के लिए शाहरुख खान खुद गेट पर होते थे. उन्हें अंदर लेकर आते, उनके साथ शूटिंग करते और फिर गेट तक छोड़कर आते. इसलिए डायरेक्टर फराह खान ने सेट पर उन्हें दरबान बुलाना शुरू कर दिया था.
जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, तब फराह खान प्रेग्नेंट थीं. उनके लिए एक खास तरह की कुर्सी बनवाई गई थी, जिस पर बैठकर वो डायरेक्टर की भूमिका निभाती थीं. सिनेमैटोग्राफर वी. मानिकनंदन इस बात को लेकर परेशान हो रहे थे कि हर स्टार के लिए उन्हें अलग लाइटिंग और बैकग्राउंड चाहिए था. पहले दिन शूटिंग के लिए पहुंचे जीतेंद्र और तुषार कपूर. उसी दिन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने हिस्से की शूटिंग की. तीसरे दिन रानी मुखर्जी, विद्या बालन और करिश्मा कपूर के सीन्स शूट हो रहे थे. मगर करिश्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही थीं. इसलिए वो बड़ी नर्वस थीं. उसी दिन अरबाज़ खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, जायेद खान और डिनो मोरिया ने भी गाने की शूटिंग की.
चौथे दिन उर्मिला मातोंडकर और तबू के साथ शूटिंग होनी थी. मगर तबू को गाने के स्टेप्स सीखने में काफी समय लगा. इसलिए शूटिंग खत्म करने के बाद उन्होंने शाहरुख के कंधे दबाकर उन्हें थैंक यू बोला. उसी दिन जूही चावला और शबाना आज़मी के साथ भी शूटिंग होनी थी. शबाना के साथ जावेद अख्तर भी सेट पर पहुंचे थे. जो कि 'दीवानगी दीवानगी' गाने के लिरिक्स राइटर थे. हालांकि वो इस गाने में नज़र नहीं आए.
पांचवां दिन शूटिंग के लिहाज़ से सबसे बड़ा दिन था. पहले काजोल सेट पर पहुंचीं. उन्होंने शाहरुख के साथ अपने थोड़े रोमैंटिक स्टेप्स की शूटिंग की. इसके बाद सेट पर सलमान खान, संजय दत्त और सैफ अली खान पहुंच गए. उस दिन के लिए कई हीरोइनों किया गया था. मगर सिर्फ लारा दत्ता की डेट मिल पाई. इसलिए इस गाने में शाहरुख, सलमान, संजय और सैफ के साथ लारा दत्ता दिखलाई पड़ती हैं. मुश्ताक बताते हैं कि गाने में एक सीन है, जहां सलमान, शाहरुख, संजय और सैफ बार के ऊपर चढ़कर अपनी जैकेट लहरा देते हैं. इस सीन शूटिंग के दौरान सेट पर खूब हूटिंग हुई. क्रू मेंबर्स और जूनियर आर्टिस्ट लोग ने अति-उत्साह में चिल्लाकर अपना गला बैठा लिया.
इसके धर्मेंद्र सेट पर पहुंचे. उनकी शूटिंग पूरी हो गई थी. मगर सेट पर उन्हें देखकर सलमान, 'जट यमला पगला दीवाना' का हुक स्टेप करने लगे. फिर सैफ भी उनके साथ हो लिए. फराह ने देखा कि ये काफी मज़ेदार लग रहा है, इसलिए उन्होंने उस सीन को फिल्म में रख लिया.
सातवें यानी आखिरी दिन बॉबी देओल, प्रीति ज़िंदा, रितेश देशमुख और रेखा के साथ शूटिंग होनी थी. मुश्ताक बताते हैं कि रेखा शूटिंग के बाद मॉनिटर पर अपने सीन्स चश्मा पहनकर चेक करती थीं. मगर उन्होंने सेट पर मौजूद फोटोग्राफर को सख्त हिदायत दी थी कि चश्मे के साथ उनकी तस्वीर न खींची जाए. उन्होंने फोटोग्राफर से कहा- 'डोंट क्लिक. राज़ खोल दोगे?' रेखा इस गाने में शाहरुख और रितेश के गाल पर किस करती हैं. वो भी प्लान नहीं किया गया था. वो रेखा ने अपने मन से इंप्रोवाइज़ किया. इसके साथ गाने की शूटिंग खत्म हुई.
जितने पर भी लोग इस गाने की शूटिंग के लिए आए, सबको शाहरुख ने गिफ्ट दिए. जो उनकी पसंद-नापसंद के हिसाब से चुने गए थे. उसके अलावा शाहरुख ने सबको थैंक यू कहने के मक़सद से हाथ से लिखे लेटर दिए. ज़ाहिर तौर पर ये सभी लेटर शाहरुख के साथ स्टार के बॉन्ड के आधार पर लिखे गए थे.
30 लोग तो आए. मगर बहुत सारे लोग इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाए. जैसे आमिर खान. आमिर उन दिनों 'तारे ज़मीन पर' की शूटिंग में व्यस्त थे. इसके अलावा बच्चन परिवार ने भी गाने का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. क्योंकि उन्हीं दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी होनी थी. देव आनंद को भी इस गाने के लिए अप्रोच किया गया था. मगर देव साहब ने ये कहकर मना कर दिया कि वो गेस्ट रोल्स नहीं करते.
वीडियो देखें: चमत्कार में शाहरुख खान की कास्टिंग को लेकर सवाल क्यों उठे थे?