The Lallantop

थिएटर्स ने 'सिकंदर' के शोज़ कम कर के मोहनलाल की फिल्म लगा दी!

'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस से अब तक 63.42 करोड़ रुपए की कमाई की है.

post-main-image
मुंबई के गेटी गैलेक्सी में 'सिकंदर' के शोज़ हाउसफुल जा रहे हैं.

Pulkit Samrat की अगली फिल्म का शूट शुरू, थिएटर्स ने Salman की Sikandar के शोज़ कम कर दिए, जय मेहता के साथ ज़ॉम्बी फिल्म बनाएंगे Ranveer Singh. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# पुलकित सम्राट की अगली फिल्म का शूट शुरू

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलकित सम्राट की अगली फिल्म आज यानी 1 अप्रैल से फ्लोर पर चली गई है. ये एक फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म है. इसे इस साल के अंत तक रिलीज़ करने का प्लान है. फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

# पहले दिन की तुलना में 'सिकंदर' की कमाई में उछाल

सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30.05 करोड़ की ओपनिंग ली. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन तकरीबन 11 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला, जिसकी बदौलत इसने 33.36 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इससे फिल्म का दो दिनों का टोटल 63.42 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

# जय मेहता के साथ ज़ॉम्बी फिल्म बनाएंगे रणवीर सिंह!

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रणवीर सिंह डायरेक्टर जय मेहता के साथ मिलकर एक ज़ॉम्बी फिल्म बनाने वाले हैं. एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, "इस फिल्म को रणवीर सिंह प्रोड्यूस करने वाले हैं. ये अभी बहुत शुरुआती स्टेज में है और इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है." अगर सब सही रहा तो 'डॉन 3' के बाद रणवीर इस फिल्म में जुट सकते हैं.

# साथ में कोलैबोरेट करेंगे श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर

पिंकविला की खबर के मुताबिक, 'आशिकी 2' और 'ओके जानू' के बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर साथ में नज़र आ सकते हैं. मोहित सूरी अपनी अगली फिल्म के लिए दोनों से बात कर रहे हैं. ये एक लव स्टोरी होगी. अगर सब सही रहा, तो 2026 से इसकी शूटिंग शुरू होगी.  

# री-रिलीज़ होगी सनी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट'

2018 में आई सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है. इसे 10 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा. इसी दिन सनी देओल की 'जाट' भी आ रही है. फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल के साथ प्रीती जिंटा और अमीषा पटेल भी फिल्म में अहम रोल्स में हैं.

# थिएटर्स ने 'सिकंदर' के शोज़ कम कर दिए?

सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस से अब तक 63.42 करोड़ रुपए की कमाई की है. खबरें थी कि कई जगहों पर ऑडियंस ना होने की वजह से फिल्म के शोज़ भी कैंसल करने पड़े हैं. अब बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सूरत के एक मल्टीप्लैक्स ओनर के हवाले से बताया, "सोमवार को फ्राइडे सिनेमा में सिकंदर के सुबह 9 और 10 बजे वाले शोज़ के एक भी टिकेट नहीं बिके. जिसकी वजह से 'सिकंदर' के शोज़ हटाकर उनकी जगह गुजराती फिल्मों के शोज़ लगा दिए हैं." पनवेल के कुछ सिनेमाघरों में भी 'सिकंदर' के शोज़ को मोहनलाल की 'L2:एम्पुरान' से रिप्लेस किया गया है.

वीडियो: खराब रिव्यू के बावजूद सलमान खान की सिकंदर को मिली अच्छी ओपनिंग