फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो नीचे पढ़ सकते हैं.
शाहरुख़ फैन्स 'जवान' के लिए वो करेंगे जो 'पठान' के लिए भी नहीं किया था
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', 2 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
# पूरी दुनिया में 'जवान' का शो ऑर्गनाइज़ कर रहे फैन्स
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', 2 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इस फिल्म को हिट कराने के लिए फैन क्लब इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो पूरी दुनिया में ऑर्गनाइज़ करवा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के फैन क्लब इंडिया के अलावा मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, अर्जेंटीना, यूके, कुर्गीस्तान में जहां-जहां फिल्म रिलीज़ हो रही हैं, हर जगह फर्स्ट डे फर्स्ट शो को ऑर्गनाइज़ करने की तैयारी चल रही है. अब ये देखना होगा कि एटली डायरेक्टेड ये फिल्म 'पठान' जितनी कमाई कर पाती है या नहीं.
# स्क्रिप्ट सुन अक्षय ने विक्रमादित्य मोटवानी को भगा दिया?
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने अपनी फिल्म AK vs Ak से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि ये फिल्म आमिर खान और अक्षय कुमार को सोचकर लिखी गई थी. जब उन्होंने अक्षय को कहानी सुनाई, तो उन्होंने ऑलमोस्ट अपने ऑफिस से बाहर निकलवा दिया. उन्होंने बताया कि अक्षय के साथ मीटिंग इंट्रस्टिंग थी लेकिन उन्होंने सीधे नहीं कहा, मगर जो कहा वो गेट आउट ऑफ माय ऑफिस' के काफी करीब था.
#विशाल की 'मार्क एंटोनी' का टीज़र आ गया
एक्टर विशाल की फिल्म 'मार्क एंटोनी' का टीज़र आ गया. आदिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी ये साइंस-फिक्शन फिल्म 1980 के समय में घटती है. फिल्म के कैरेक्टर्स टाइम ट्रैवल करते दिखाई देंगे. इस बिग बजट फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
# KBKJ ने 7 दिनों में कमाए 90 करोड़ रुपए
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. सात दिनों में मूवी ने 90.15 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. फिल्म ने ओवरऑल 141 करोड़ रुपए कमाए हैं.
# कश्मीर में 'डंकी' की शूटिंग कर रहे शाहरुख
शाहरुख खान इन दिनों कश्मीर में 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं. कश्मीर के पुलवामा से उनकी और तापसी पन्नू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. पंचगोम स्टेशन पर फिल्म के कुछ सीन्स को शूट किया गया है. खबर है कि कश्मीर में भी शाहरुख एक अंडर वॉटर शूट करेंगे.
# 'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर आया, बवाल जारी
सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर आ गया है. कहानी उन लड़कियों की है जो इस्लामिक जिहाद में फंसकर ISIS आतंकी बन जाती हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का जब टीज़र आया था तब भी इस पर खूब विवाद हुआ था. इसे बैन करने की मांग भी हुई थी. अब भी इसपर विवाद जारी है. अदा शर्मा की ये फिल्म 05 मई को रिलीज़ होगी.