The Lallantop

करण जौहर ने कौन सी फिल्म रोककर 'रॉकी और रानी...' बनाई?

करण जौहर ने कहा लॉकडाउन की वजह से उन्हें इस मल्टीस्टारर फिल्म पर काम बंद करना पड़ा.

post-main-image
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म को पब्लिक का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों को एक साथ एक धागे में पिरोकर हम लाते हैं आपके लिए. आज की बड़ी खबरें नीचे पढ़ें.

#'रॉकी और रानी...' के ओटीटी वर्जन में जुडेंगे नए सीन्स!

रिसेंटली एक प्रेस इवेंट में रणवीर सिंह ने बताया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कुछ कॉमेडी-रोमांटिक सीन्स और रानी के थीम सॉन्ग को फिल्म से हटा दिया गया था. उन्होंने डायरेक्टर करण जौहर से रिक्वेस्ट की है कि मूवी के ओटीटी वर्जन में इन सीन्स को जोड़ा जाए.

#करण जौहर ने कहा, शाहरुख सुपरस्टार नहीं हैं...

'रॉकी और रानी...' के गाने 'कुडमाई' के लॉन्च इवेंट पर करण जौहर ने शाहरुख खान की तारीफ की. लोगों ने रणवीर-आलिया की तुलना शाहरुख-काजोल से की तो करण बोले, ''शाहरुख खान और काजोल रोमांस के आइकन्स हैं. शाहरुख प्यार हैं. वो सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि हम सभी के लिए एक इमोशन हैं. रॉकी और रानी रोमांस की दुनिया में कुछ नया लेकर आए और मुझे लगता है कि इस फिल्म ने रोमांस की फील्ड में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.''

#ऋतिक की 'कृष 4' पर राकेश रोशन ने दिया अपडेट

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ऋतिक की फिल्म 'कृष 4' पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ''अभी तक जनता थिएटर्स में लौटी नहीं है. ऐसे में इतनी बड़ी बजट की पिक्चर बनाना रिस्क है. हम देख रहे हैं कि हम बजट और प्रोडक्शन कॉस्ट को कैसे मैनेज करेंगे. आज कल इतने बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं लेकिन वो परफॉर्म नहीं कर रहीं. हम भी अभी तुरंत से ये फिल्म नहीं स्टार्ट कर रहे, हो सकता है एक साल बाद इसे शुरू करें.''

#बिग सिने एक्सपो में दिखाए जाएंगे 'मैदान' के सीन्स

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के कुछ खास फुटेज को चेन्नई में होने वाले बिग सिने एक्स्पो में दिखाया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 08 और 09 अगस्त को होने वाले इस इवेंट में प्रड्यूसर बोनी कपूर भी होंगे.

#करण  ने मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' पर काम क्यों रोका?

'रॉकी और रानी...' के गाने 'कुडमाई' के लॉन्च इवेंट में करण ने कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि फिल्म के लिए मुझे इतना प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की शुरुआत दो फोन कॉल से हुई थी. आप लोग तो जानते ही हैं कि हम इससे पहले 'तख्त' बना रहे थे मगर फिर लॉकाडाउन हो गया और मुझे उस फिल्म को साइडलाइन करना पड़ा क्योंकि ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म थी. उस समय में ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं था.''

# 'गदर 2' की सिमरत कौर ने ट्रोलिंग पर की बात

'गदर 2' की एक्ट्रेस सिमरत कौर कुछ दिनों पहले ट्रोल हो रही थीं. उनके कुछ वीडियोज़ और फोटोज़ को शेयर करके लोग उन्हें भला बुरा कह रहे थे. अब सिमरत ने इन ट्रोलिंग्स पर पहली बार बात की है. डीएनए से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के सोचने का अलग-अलग नज़रिया है और ये सब उनके काम का पार्ट है. 'गदर 2' उनके लिए किसी भी ट्रोलिंग से बहुत बड़ी है. इसलिए वो ऐसी किसी चीज़ पर ध्यान ही नहीं देतीं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार, पंकज की 'OMG 2' का ट्रेलर देख लोग बोले इसे जनता का प्यार मिलना चाहिए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स