The Lallantop
Logo

दी सिनेमा शो: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से डिलीटेड सीन की तस्वीर शेयर की, लोग मेकर्स से ये रिक्वेस्ट करने लगे

'किंग' के लिए बुडापेस्ट में शूट करेंगे शाहरुख खान.

आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे  'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की सिनेमाघरों में री रिलीज़ की. इसके साथ ही थलपति विजय की GOAT में मेकर्स ने क्या बदलाव किया है, वो भी आपको बताएंगे. राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' के सेट से फिल्म के डिलीटेड सीन का फोटो शेयर किया, तो जनता क्यों बौखला गई, इसकी जानकारी भी आपको देंगे. देखिए वीडियो.