The Lallantop

'थलपति 68' के ऑडियो राइट्स इतने में बिके कि रिकॉर्ड बना दिया

'थलपति 68' के ऑडियो राइट्स को टी-सीरीज़ ने खरीद लिया है.

post-main-image
थलपति विजय रिसेंटली लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' में दिखाई देंगे.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आप नीचे पढ़ सकते हैं.

# 'थलपति 68' के ऑडियो राइट्स 26 करोड़ के बिके

'थलपति 68' के ऑडियो राइट्स को टी-सीरीज़ ने खरीद लिया है. ज़ूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक टी-सीरीज़ ने इन राइट्स को 26 करोड़ रुपए में खरीदा है. जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए बहुत ज़्यादा बड़ा अमाउंट है.

#'सिंघम 3' में अलग अवतार में दिखेंगे अजय देवगन

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने 'सिंघम 3' को लेकर बात की. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा, ''अभी इस फिल्म को करने में दो से तीन महीने और बचे हैं. मैं इसलिए भी एक्साइटेड हूं कि अजय फिल्म में बिल्कुल अगल अवतार में दिखाई देंगे.''

# बारामुला में रिलीज़ होगी शाहरुख की 'पठान'

शाहरुख खान की 'पठान' कश्मीर के बारामुला और हंदवाड़ा में बने फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' के बाद 'गदर 2' यहां रिलीज़ होगी.

# पोस्टपोन हुई जाह्नवी कपूर की 'उलझ' की शूटिंग

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' की शूटिंग दिल्ली में की जानी थी लेकिन दिल्ली में आई बाढ़ को देखते हुए मेकर्स ने इस शेड्यूल को पोस्टपोन कर दिया है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक 'उलझ' की कास्ट को शूटिंग के लिए दिल्ली आना था, लेकिन बाढ़ की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.

# अक्टूबर से 'सलाखें' की शूटिंग करेंगे सुभाष घई

सुभाष घई, जैकी श्रॉफ के साथ 'सलाखें' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर से ये मूवी फ्लोर पर आ जाएगी.

# शाहरुख की 'जवान' से नयनतारा का लुक आया

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से नयनतारा का लुक आ गया है. वो हाथों में बंदूक लिए फुल टू एक्शन मोड में नज़र आ रही हैं. 'जवान' में पहली बार शाहरुख और नयनतारा एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.

# सलमान के नाम पर हो रही ठगी, किया पोस्ट

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सलमान खान फिल्म्स की तरफ से शेयर किए गए इस पोस्ट में बताया गया कि प्रोडक्शन हाउस किसी फिल्म के लिए किसी भी तरह की कास्टिंग या हायरिंग नहीं कर रहा है. इसलिए फेक कॉल और मेल्स से बचें.

वीडियो: दी सिनेमा शो : 'जवान' में शाहरुख खान के टैटू को लोगों ने डीकोड किया, प्रीव्यू वीडियो से है कनेक्शन