सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी और ज़रूरी खबरें. जानिए कपिल शर्मा किस फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. और कब रिलीज़ होने जा रही है वॉकीन फीनिक्स की 'जोकर 2'.
'स्त्री 2' ने यश की KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ डाला!
Stree 2 छठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
.webp?width=360)
1. वॉकीन फीनिक्स की 'जोकर 2' प्री-पोन्ड हुई
वॉकीन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म की 'जोकर 2' इंडिया में अब 02 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. पहले ये पिक्चर 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब इसे इंडिया में 02 अक्टूबर और वर्ल्ड वाइड 04 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा. वॉर्नर ब्रदर्स ने फिल्म को प्री-पोन्ड करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि 02 अक्टूबर को इंडिया में गांधी जयंती की छुट्टी होती है. जिससे फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है.
2. टिम बर्टन की फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन
टिम बर्टन की फिल्म 'बीटलजूस-बीटलजूस' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया. जहां इसे तीन मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ये साल 1988 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'बीटलजूस' का ही दूसरा पार्ट है. इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. 'बीटलजूस बीटलजूस' 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
3. बिरसा मुंडा की बायोपिक में अक्षय-रणवीर?
'तंगलान' के डायरेक्टर पा रंजीत ने बताया कि वो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के नायक बिरसा मुंडा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है. खबर है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और अक्षय कुमार दोनों को अप्रोच किया गया है. जल्द ही इसकी कास्ट और शूटिंग डीटेल्स की अनाउंसमेंट की जाएगी.
4. ''सलमान खान-प्रभास फ्लॉप-प्रूफ एक्टर्स हैं''
'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये 'आदिपुरुष' की रिलीज़ से पहले का वीडियो है. जिसमें ओम राउत कहते हैं - ''प्रभास और सलमान फ्लॉप प्रूफ एक्टर्स हैं. इनको फिल्म के पिटने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इनकी फैन फॉलोइंग, इनकी इमेज इतनी स्ट्रॉंग है कि इन्हें दो-चार फ्लॉप से फर्क नहीं पड़ता. फ्लॉप फिल्मों से इनके स्टार्डम पर कोई फर्क नहीं पड़ता.'' हालांकि ओम ने प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' बनाई और उनकी बहुत किरकिरी हुई.
5. 'किस-किस को प्यार करूं 2' पर काम चालू
कपिल शर्मा बिग स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. वो अपनी पहली फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' के दूसरे पार्ट में नज़र आएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस दूसरे पार्ट को अब्बास मुस्तन नहीं बल्कि अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी.
6. 'स्त्री 2' ने KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने गदर काट रखा है. 14 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 424.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी कमाई के साथ इसने 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन को पछाड़ दिया. इसने 420 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की थी. इसी के साथ 'स्त्री 2' छठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से डिलीटेड सीन की तस्वीर शेयर की, लोग मेकर्स से ये रिक्वेस्ट करने लगे