नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ-एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
'लियो' की एडवांस बुकिंग खुली, 40 करोड़ की टिकटें बिक गईं
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में 24 घंटे के अंदर ही इसकी 6.21 लाख टिकट्स बुक हो गई हैं.
1. एडम ड्राइवर की मूवी 'फरारी' का पोस्टर आया
एडम ड्राइवर की फिल्म 'फरारी' का फर्स्ट पोस्टर आया है. ये फिल्म फरारी के इटैलियन फाउंडर एंज़ो फरारी के ऊपर बनी है. मूवी 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
2. दीपिका ने बताई , 'लेडी सिंघम' की खास बात
रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' से दीपिका का फर्स्ट लुक शेयर किया. मूवी में दीपिका के किरदार का नाम होगा शक्ति शेट्टी. दीपिका ने बताया कि वो कॉप यूनिवर्स की सबसे क्रूर और आक्रामक पुलिस इंस्पेक्टर होंगी.
3. 'टाइगर 3' का प्रमोशन नहीं करेंगे शाहरुख खान
खबर आ रही थी कि 'टाइगर 3' के प्रमोशन में शाहरुख खान भी हिस्सा लेंगे. फिल्म से उनका पोस्टर भी आने वाला था लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अब 'टाइगर 3' का प्रमोशन सिर्फ सलमान, कटरीना और इमरान ही करेंगे. शाहरुख के कैमियो को फिल्म में सरप्राइज़ की तरह रखा जाएगा.
4. KKHH की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे शाहरुख
'कुछ-कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग में करण जौहर, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने सरप्राइज़ विज़िट की. शाहरुख, इवेंट में करण, रानी और काजोल को शुक्रिया कह रहे थे. तभी एक फैन ने पूछा कि वो सलमान को शुक्रिया क्यों नहीं कह रहे हैं. इस सवाल का शाहरुख ने मज़ेदार जवाब दिया. कहा, ''वो इंटरवल के बाद आएगा. अभी इंटरवल तक स्पीच नहीं हुई है मेरी. इन ऑर्डर ऑफ अपीरिएंस मेंशन कर रहा हूं मैं. रानी को भी तब मेंशन करूंगा जब भूत बन के आएगी.'' बाद में उन्होंने कहा कि ''हां, सलमान भाई और रानी का भी शुक्रिया.''
5. 'द बकिंगहम मर्डर्स' से करीना का लुक आया
करीना कपूरल ने हंसल मेहता की 'द बकिंगहम मर्डर्स' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. उनके किरदार का नाम होगा जस भामरा. करीना ने बताया कि वो इस किरदार का पिछले 23 साल से वेट कर रही थीं. फिल्म का 14-15 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया.
6. 'लियो' की एडवांस बुकिंग चालू, 6.21 लाख टिकटें बिकीं
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में 24 घंटे के अंदर ही इसकी 6.21 लाख टिकट्स बुक हो गई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लियो की इंडिया में 40 करोड़ तक की टिकटें बिक चुकी हैं.