The Lallantop

'किसी का भाई किसी की जान' ने सलमान की इन 4 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' उनके करियर की वो फिल्म रही, जिसे दूसरे दिन की कमाई में सबसे ज़्यादा जंप मिला.

post-main-image
सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को नेगेटिव रिव्यूज़ मिल रहे हैं लेकन फिल्म ठीक कमाई कर रही है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों को एक छत के नीचे बटोर कर लाते हैं आपको लिए. आज की सिनेमाजगत की बड़ी खबरें नीचे पढ़ें.

#बादशाह ने 'सनक' के लिए मांगी माफी, कहा, करेंगे बदलाव

सिंगर और रैपर बादशाह के लेटेस्ट गाने ‘सनक’ को लेकर विवाद चल रहा था. इसके लिरिक्स पर खूब हल्ला कटा. लोगों ने शिकायत की कि गाने ने उनकी भावनाओं को आहत किया है. अब बादशाह ने इस गाने के लिए लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि वो गाने के लिरिक्स में बदलाव करेंगे और इसके पुराने वर्जन को सभी प्लेटफॉर्म्स से हटा देंगे.

# कश्मीर में 'डंकी' के गाने की शूटिंग करेंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' पर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के एक गाने की शूटिंग कश्मीर में की जानी है. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट की मानें तो आज यानी 24 अप्रैल को ये गाना शूट होगा. जिसे कोरियोग्राफ करेंगे गणेश आचार्य. इस गाने की शूटिंग के लिए पूरी टीम कश्मीर पहुंच चुकी है.


# सलमान ने अपनी ही पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. इस फिल्म ने सलमान की ही पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. किस मामले में? कमाई में जंप आने के मामले में. दरअसल 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म को दूसरे दिन 62.87 परसेंट का जंप मिला. इतना बड़ा जंप सलमान की और किसी फिल्म को नहीं मिला. आंकड़ों में बात करें तो
'सुल्तान' ने पहले दिन 36.5 और दूसरे दिन 37.2 करोड़ रुपए कमाए. इसे करीब 1.8 परसेंट का जंप मिला.
'रेस 3' ने पहले दिन 29 करोड़ और दूसरे दिन 38 करोड़ रुपए कमाए. इसमें 30.7 परसेंट का जंप मिला.
वहीं 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन 27.2 करोड़ और दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपए कमाए. इसमें 34 परसेट का जंप मिला.
'किक' ने पहले दिन 26.4 और दूसरे दिन 27.1 करोड़ कमाए. इसे 2.1 परसेंट का जंप मिला.
मगर सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' उनके करियर की वो फिल्म रही, जिसे दूसरे दिन सबसे ज़्यादा जंप मिला.

# विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB 71' का ट्रेलर आया

विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB 71' का ट्रेलर आ गया है. ये विद्युत जामवाल के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. जिसमें विद्युत ने पायलट का रोल निभाया है. मूवी में अनुपम खेर भी होंगे. विशाल जेठवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

#जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'आज़म' का टीज़र रिलीज़ हुआ

जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'आज़म' का टीज़र आ गया. ये फिल्म माफिया डॉन नवाब खान पर बेस्ड होगी. फिल्म में रज़ा मुराद और अभिमन्यू सिंह भी होंगे. श्रवण तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 19 मई को रिलीज़ किया जाएगा.

# शिवकार्तिकेयन की फिल्म अयलान की रिलीज़ डेट आ गई

शिवकार्तिकेयन की साइंस फिक्शन फिल्म अयलान की रिलीज़ डेट आ गई है. रविकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा. कहानी एक ऐलियन की होगी जो धरती पर आ जाता है. मूवी में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ा औ मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' का रिकॉर्ड तोड़ा