The Lallantop

शाहरुख खान की 'जवान' 800 करोड़ पार

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पर्दा फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 11वें दिन 36.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

post-main-image
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.

नेशलन, इंटरनेशल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. जियो सिनेमा पर देख सकते हैं 'फास्ट एक्स'

विन डीज़ल की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'फास्ट एक्स' थिएटर पर हल्ला काटने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

2. 28 सितंबर को आएगा 'एनिमल' का टीज़र

रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर आया है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का टीज़र 28 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. मूवी एक दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

3. तब्बू, अली फज़ल की 'खुफिया' का ट्रेलर आया

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर आ गया है. कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें तब्बू रॉ-एजेंट बनी हैं और देश के टॉप सीक्रेट्स को बेचने वाले सस्पेक्ट को पकड़ने की कोशिश करती दिख रही हैं. इसे 05 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

4. सरोज खान की बायोपिक में माधुरी दीक्षित होंगी?

टी-सीरीज़ ने कुछ साल पहले सरोज खान की बायोपिक अनाउंस की थी. जिसे हंसल मेहता डायरेक्ट करने वाले थे. ताज़ा अपडेट ये है कि फिल्म में सरोज खान के रोल के लिए माधुरी दीक्षित को कास्ट किए जाने की बात हो रही है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक सरोज खान की लाइफ के अलग-अलग फेज़ को अलग-अलग एक्ट्रेस निभाएंगी. इसी एक रोल के लिए माधुरी से बातचीत की जा रही है.

5. 'सिंघम अगेन' के डायलॉग्स लिखेंगे मिलाप झावेरी

रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से राइटर मिलाप झावेरी जुड़ गए हैं. उन्होंने पोस्ट करके बताया कि वो फिल्म के डायलॉग्स लिखेंगे. मिलाप इससे पहले 'कांटे' और 'सत्यमेव जयते 2' के लिए राइटिंग कर चुके हैं

6. लहर खान ने बताया, शाहरुख से क्या-क्या सीखा

लहर खान, रिसेंटली  शाहरुख खान की 'जवान' में नज़र आई हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए लहर ने बताया कि शाहरुख ने कभी डायरेक्ट उन्हें एक्टिंग की कोई टिप्स नहीं दी. मगर उन्हें सेट पर देखकर लहर ने बहुत कुछ सीख लिया. लहर ने कहा, ''शाहरुख बहुत ज़्यादा रिहर्स करते हैं. वो किसी भी सीन को तब तक रिहर्स करते हैं जब तक वो उसमें परफेक्ट नहीं हो जाते.''


7. 'जवान' की कमाई11 दिनों में 800 करोड़ रुपए पार

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पर्दा फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 11वें दिन 36.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मूवी के हिंदी वर्जन ने अब तक 477.2 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ने दुनियाभर से 821.8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ट्रेड एक्सपर्स्ट्स का मानना है कि फिल्म इसी तरह कमाती रही तो जल्द ही 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी.