The Lallantop

शाहरुख ने कॉल करके 'जाने जां' पर क्या कहा?

जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख ने उन्हें और विजय वर्मा को पर्सनली फोन करके 'जाने जां' फिल्म पर बात की.

post-main-image
शाहरुख खान ने जयदीप अहलाव तो कॉल करके 'जाने जां' के बारे में बात की.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

1. 'एक्वामैन 2' से जेसन मोमोआ का फर्स्ट लुक आया

जेसम मोमोआ का फिल्म 'एक्वामैन 2' से फर्स्ट लुक आ गया. डीसी कॉमिक्स के किरदार की प्रीक्वल कहानी को फिल्म में दिखाया जाएगा. मूवी 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

2. 'सेक्स एजुकेशन 4' को मिले 25 मिलियन व्यूज़

नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ 'सेक्स एजुकेशन 4' को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज़ मिले हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक दो हफ्तों में 'सेक्स एजुकेशन' को अब तक करीब 25.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

3. 'जिगरा' के सेट से आलिया ने शेयर की तस्वीरें

आलिया भट्ट ने अपनी अगली फिल्म 'जिगरा' पर काम शुरू कर दिया है. 'जिगरा' के सेट से आलिया ने कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नज़र आ रही हैं.

4. 06 अक्टूबर से ज़ी 5 पर देख सकेंगे 'गदर 2'

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में गदर मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. इसे 06 अक्टूबर से ज़ी 5 पर देख सकेंगे.

5. 'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग शुरू

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. 06 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की अब तक 16,724 टिकटें बिक चुकी हैं.

6. शाहरुख ने कॉल करके 'जाने जां' की तारीफ की

जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और करीना कपूर की फिल्म 'जाने जां' की तारीफ शाहरुख खान ने की. जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख ने उन्हें और विजय वर्मा को पर्सनली फोन करके फिल्म की तारीफ की थी.