The Lallantop

सलमान खान की अगली फिल्म होगी 'द बुल', जो इंडियन आर्मी के इस मिशन पर बेस्ड होगी

Salman Khan की The Bull वही फिल्म है, जिस पर Karan Johar पैसा लगा रहे हैं. जानिए क्या था Operation Cactus, जिस पर ये फिल्म बन रही है.

post-main-image
एक मौके पर आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान. दूसरी तरफ उनका एक फैनमेड पोस्टर.

इन दिनों Salman Khan की Tiger 3 थिएटर्स में लगी हुई है. YRF Spy Universe का हिस्सा होने के बावजूद ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म की रिलीज़ डेट इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है. YRF का दीवाली रिलीज़ वाला प्लान बैकफायर कर गया. वर्ल्ड कप 2023 ने भी 'टाइगर 3' की कमाई में अच्छी खासी डेंट मारी. उसके बाद से चर्चा थी कि सलमान की अगली फिल्म कौन सी होने वाली है. हालिया इंटरव्यू में सलमान ने खुद ही बता दिया कि वो The Bull नाम की फिल्म में काम करने वाले हैं. उन्होंने अपना आगामी लाइन-अप भी तकरीबन कंफर्म कर दिया है.

ज़ूम के साथ हुए इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वो 'टाइगर 3' के बाद क्या कर रहे हैं. इस पर सलमान ने कहा-

"मैं एक फिल्म कर रहा हूं 'द बुल'. उसके बाद 'दबंग' आएगी. 'किक' आएगी. फिर सूरज की फिल्म आएगी. यही तीन-चार फिल्में हैं."

'द बुल' को लेकर तो फैन्स एक्साइटेड हैं. मगर ‘दबंग 4’ को लेकर फैन्स में डर का माहौल है. क्योंकि ‘दबंग 3’ CAA NRC के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. उसे काफी आउटडेटेड फिल्म बताया गया. फुल आलोचना हुई. पिक्चर चल भी नहीं पाई. ऐसे में फैन्स नहीं चाहते कि सलमान फिर से अपनी किसी फिल्म के सीक्वल में काम करें.  

ख़ैर, ‘द बुल’ वही फिल्म है, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. ये सलमान खान के 35 साल से ज़्यादा लंबे करियर की पहली बायोपिक है. इससे पहले वो ‘ब्लैक टाइगर’ नाम की एक बायोग्राफिकल फिल्म में काम करने वाले थे. मगर किन्हीं वजहों से वो फिल्म नहीं बन सकी. 

'द बुल', नवंबर 1988 में मालदीव में हुए 'ऑपरेशन कैक्टस' पर बेस्ड है. 1988 में मालदीव के बिज़नेसमैन अब्दुल्ला लुतूफी ने अब्दुल गयूम सरकार के तख्ता पलट की साज़िश रची. इसमें श्रीलंका के अलगाववादी संगठन पीपल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजे़शन ऑफ तमिल ईलम (PLOTE) ने अबदुल्ला लुतूफी की मदद की थी.

नवंबर 1988 में हथियारों से लैस कुछ लड़ाके पानी के रास्ते मालदीव की राजधानी माले पहुंचे. कुछ ही समय में उन्होंने वहा की सरकारी बिल्डिंग, एयरपोर्ट और कम्युनिकेशन सेंटर्स पर कब्ज़ा कर लिया. इस मुश्किल वक्त में मालदीव सरकार ने इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों से मदद मांगी. कोई आगे नहीं आया. फाइनली, भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इंडियन मिलिट्री को वहां सिचुएशन हैंडल करने के लिए भेजा.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा की लीडरशिप में 50वीं पैराशूट बिग्रेड के जवानों को माले भेजा गया गया था. इस ऑपरेशन में इंडियन मिलिट्री के जवानों ने तख्ता पलट की कोशिश करने वाले लड़ाकों को हरा दिया. और फिर से अब्दुल गयूम की सरकार बन गई. दुनियाभर में भारत के इस मिशन की खूब तारीफ हुई.

'द बुल' इसी कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान पैरा-मिलिट्री ऑफिसर ब्रिगेडियर फारूख बुलसारा का रोल करेंगे. इसलिए फिल्म का नाम 'द बुल' रखा गया है. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 से शुरू होन की खबरें हैं.  

इसी इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया कि क्या वो और शाहरुख फुल फ्लेज्ड दो हीरो वाली फिल्म में कब देखने को मिलेंगे. सलमान ने कहा, 'जल्दी ही इंशाल्लाह.' इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो 'टाइगर वर्सज़ पठान' की बात कर रहे हैं. हालांकि सलमान ने बातचीत में इस फिल्म का नाम नहीं लिया.