The Lallantop

मूवी रिव्यू: द बिग बुल

'स्कैम 1992' से जिस फिल्म की तुलना हो रही थी, वो आखिर है कैसी?

post-main-image
हर्षद मेहता की कहानी से प्रेरित ये फिल्म आखिर है कैसी?
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक फिल्म आई है. ‘द बिग बुल’. फिल्म हर्षद मेहता की कहानी से प्रेरित है. उसपर आधारित नहीं. पिछले साल हर्षद की कहानी पर सीरीज़ भी आई थी. ‘स्कैम 1992’. ज़ाहिर है ‘द बिग बुल’ की तुलना उस सीरीज़ से होनी तय थी. लेकिन क्या ये फिल्म अपनी अप्रोच में वाकई एक नई कोशिश है या फिर ‘स्कैम’ वाली कतार में जाकर खड़ी हो गई.
Rich Hemant 5
'स्कैम 1992' से लगातार तुलना होती रही है इस फिल्म की.