Thalapathy 68 को पहले Atlee डायरेक्ट करने वाले थे. मगर फिलहाल के लिए वो प्लान आगे खिसका दिया गया है. अब खबरें हैं कि Thalapathy Vijay की 68वीं फिल्म को Venkat Prabhu डायरेक्ट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म से विजय अपनी ही फीस का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.
Thalapathy 68 से थलपति विजय अपनी ही फीस का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं
थलपति ने अपनी पिछली फिल्म 'वारिसु' के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. नई फिल्म के लिए उनकी फीस आसमान छू रही है.
.webp?width=360)
इन दिनों थलपति विजय 'लियो' की शूटिंग कर रहे हैं. इसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. उसके बाद वो वेंकट प्रभु की फिल्म शुरू कर सकते हैं. वेंकट की हालिया फिल्म 'कस्टडी' थी. नागा चैतन्य स्टारर ये फिल्म कुछ खास पैसे नहीं कमा पा रही है. पिछले दिनों वेंकट ने विजय से मुलाकात की. यहीं पर उन्होंने अपनी फिल्म के लिए एक लाइन का आइडिया सुनाया. उस आइडिया से विजय बड़े प्रभावित हुए. बातचीत हो गई है. वेंकट प्रभु अब उस आइडिया को डेवलप करके स्क्रिप्ट में तब्दील करेंगे.
इस फिल्म से थलपति विजय अपनी ही फीस का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. 'वारिसु' के लिए विजय ने 125 करोड़ रुपए की फीस ली थी. अब ग्रेटआंध्रा डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें, तो वेंकट प्रभु वाली फिल्म के लिए विजय 150 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले हैं. जो कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से बहुत बड़ी फीस है. मगर मेकर्स विजय को ये फीस देने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगे. क्योंकि उनकी फिल्में सिनेमाघरों से तो कमाई करती ही हैं, फिल्म के अन्य नॉन-थिएट्रिकल राइट्स भी महंगे दामों पर बिकते हैं. जिससे प्रोड्यूसर्स को अच्छा फायदा हो जाता है.
कुछ समय पहले डायरेक्टर वेंकट प्रभु का एक इंटरव्यू हुआ था. इसमें उन्होंने विजय के साथ एक 'टाइम लूप' वाली फिल्म पर काम करने की इच्छा जताई थी. अब देखना रहेगा कि वेंकट ने विजय को जो आइडिया सुनाया है वो टाइम लूप वाला है, या कोई और कहानी है. जो भी हो, जल्द ही Thalapathy 68 को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.
थलपति विजय अभी 'लियो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म लोकेश कनगराज यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा होगी. इस फिल्म में विजय की हीरोइन हैं तृषा कृष्णन. ये दोनों 14 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. इनकी पिछली फिल्म 'कुरूवी' 2008 में रिलीज़ हुई थी. विजय और तृषा के अलावा 'लियो' में संजय दत्त, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मिस्किन और गौतम मेनन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'लियो' 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज़ से पहले की बंपर कमाई