Thalapathy 67 ने अलग ही किस्म का रिकॉर्ड बना दिया है. Thalapathy Vijay स्टारर ये फिल्म अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है. मगर उससे पहले ही फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूज़िक राइट्स बिक गए हैं. वो भी भयंकर कीमत पर. फिल्म के डिजिटल यानी स्ट्रीमिंग राइट्स की प्राइस इतनी ज़्यादा है कि उसे गलत बताया जाने लगा है.
विजय की Thalapathy 67 ने अनाउंस होने के पहले ही कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए
Thalapathy Vijay स्टारर इस फिल्म को 'मास्टर' और 'विक्रम' फेम लोकेश कनगराज बना रहे हैं.
Thalapathy 67 को Lokesh Kanagaraj डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले विजय और लोकेश 'मास्टर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म पर साथ काम कर चुके हैं. Thalapathy 67 मुंबई में बेस्ड एक गैंगस्टर फिल्म बताई जा रही है. विजय के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, तमिल एक्टर विशाल, गौतम वासुदेव मेनन और अर्जुन दास जैसे एक्टर्स भी काम कर सकते हैं. हालांकि इस कास्टिंग की पुष्टि नहीं हो सकी. क्योंकि हमने पहले ही बताया कि इस फिल्म को अब तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया.
अब बात पैसे की. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि Thalapathy 67 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. कहा जा रहा है कि इसके लिए नेटफ्लिक्स ने 160 करोड़ रुपए की रकम चुकाई है. थिएटर्स में रिलीज़ हो रही किसी साउथ इंडियन फिल्म के लिए ये रकम इतनी बड़ी है कि लोग यकीन नहीं कर रहे. क्योंकि अब तक विजय की कोई फिल्म OTT पर ब्लॉकबस्टर नहीं मानी गई है. जैसे 'पुष्पा' और RRR थीं.
हिंदी छोड़ सभी साउथ इंडियन भाषाओं के सैटेलाइट राइट्स सन टीवी ने खरीद लिए हैं. यानी रिलीज़ के बाद सन टीवी ही इस फिल्म को अपने टीवी चैनल पर दिखा पाएगी. खबरों के मुताबिक इसके लिए सन टीवी ने 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. Thalapathy 67 के हिंदी सैटेलाइट राइट्स Set Max (Sony) ने खरीदे हैं. फिल्म का म्यूज़िक सोनी म्यूज़िक के चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा. कुल जमा बात ये है कि Thalapathy 67 ने अनाउंस होने से पहले ही 250-300 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. ये तमिल सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी प्री-रिलीज़ कमाई मानी जा रही है.
Thalapathy 67 को डायरेक्ट करने के लिए लोकेश कनगराज 20 करोड़ रुपए की फीस पाएंगे. जबकि विजय की फीस 125 से 130 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 'वारिसु' के लिए भी थलपति विजय ने कमोबेश इतना ही चार्ज किया था.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक Thalapathy Vijay ने इस फिल्म के लिए 170 दिनों का समय दिया है. क्योंकि ये काफी बड़े स्केल पर बन रही फिल्म है. पैन-इंडिया लेवल पर. मगर इसे अलग-अलग शेड्यूल्स में शूट किया जाएगा, जिसमें तकरीबन 8 महीने का वक्त लगेगा. उसके बाद मेकर्स 3-4 महीने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम करना चाहते हैं. ताकि सबकुछ परफेक्ट हो. इसलिए कहा जा रहा है कि Thalapathy 67 की रिलीज़ 2023 में संभव नहीं है.
वीडियो देखें: फिल्म वारिसु के लिए सुपरस्टार विजय की सैलरी जानकर दिमाग खज्जल हो जाएगा