The Lallantop

थलपति विजय की 'लियो' पहले दिन इंडिया और दुनियाभर से इतने पैसे पीटेगी

थलपति विजय स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 2023 की सबसे सफल फिल्म 'जवान' के कई रिकॉर्ड्स तोड़-फोड़ दिए हैं.

post-main-image
'लियो' के एक सीन में थलपति विजय.

Thalapathy Vijay की Leo थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को मिले-जुले रेस्पॉन्स मिल रहे हैं. मगर सुपरस्टारडम ऐसा कि उससे फिल्म को कुछ खास फर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा है. 'लियो' ने पहले ही दिन 2023 की सबसे सफल फिल्म Jawan के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स और एडवांस बुकिंग की माने, तो 'लियो' पहले दिन दुनियाभर से 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने जा रही है. इंडिया में ये फिल्म 80 करोड़ रुपए से ऊपर खुलने जा रही है.  

'लियो' पहले दिन कहां से कितनी कमाई करने वाली है, ये आप नीचे जान सकते हैं-

तमिलनाडु- 32 करोड़ रुपए 
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना- 17 करोड़ रुपए 
कर्नाटक- 14.50 करोड़ रुपए
केरल- 12.50 करोड़ रुपए 
रेस्ट ऑफ इंडिया- 4 करोड़ रुपए

टोटल- 80 करोड़ रुपए ग्रॉस

(सभी आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com के मुताबिक)  

लियो का नेट इंडिया कलेक्शन 68 करोड़ रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है. 65 करोड़ रुपए फिल्म विदेशों से कमाएगी. जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 145 करोड़ रुपए रह सकता है. थलपति विजय स्टारर 'लियो' भारतीय सिनेमा की वो पहली फिल्म होगी, जो पहले दिन साउथ इंडिया के सभी चार राज्यों से दोहरे अंकों में कमाई करेगी.

अब बात एडवांस बुकिंग की. देशभर के सभी थिएटर्स को मिलाकर 'लियो' के पहले दिन के कुल 24.48 लाख टिकट बिके. जिससे फिल्म ने 46.36 करोड़ रुपए की कमाई की. जो कि 2023 में रिलीज़ होने वाली किसी फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था. अडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 'जवान' के 15.75 लाख टिकट बिके थे. जिससे फिल्म ने 41 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए थे. बावजूद इसके 'लियो' की इंडिया ओपनिंग शाहरुख की 'जवान' से कम रहेगी. क्योंकि दोनों फिल्मों के टिकटों की कीमत में फर्क है. 'जवान' की एवरेज टिकट प्राइस 251 रुपए थी. वहीं 'लियो' के टिकट 202 रुपए में बिक रहे हैं.

'लियो' की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी काफी हेल्दी चल रही है. 19 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक इस फिल्म के 5.38 लाख टिकट बिक चुके थे. जिससे फिल्म ने 9.66 करोड़ रुपए कमा लिए थे. ये आंकड़ा दिन बीतने के साथ ऊपर ही जाएगा. कहां तक जाएगा, ये अभी नहीं कहा जा सकता. 

'लियो' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. पब्लिक में कंफ्यूज़न है कि 'लियो', LCU का हिस्सा है कि नहीं. ये बात फिल्म को देखकर ही पता चल सकेगा. इस फिल्म में थलपति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्ता, अर्जुन सरजा, मिस्किन और गौतम वासुदेव मेनन जैसे एक्टर्स ने काम किया हैं. खबरें हैं कि 'लियो' में राम चरण, कमल हासन और सूर्या जैसे एक्टर्स कैमियो में नज़र आ सकते हैं.  

वीडियो: क्या है अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस, जिस कहानी से थलपति विजय की लियो बनी है