The Lallantop

थलपति विजय की सेकंड लास्ट फिल्म GOAT का हिंदी वर्जन क्यों नहीं आ रहा?

Thalapathy Vijay की The Greatest of All Time उर्फ GOAT की एडवांस बुकिंग 50 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है. फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा कलेक्ट करने जा रही है.

post-main-image
GOAT थलपति विजय के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है.

Thalapathy Vijay की एक्शन थ्रिलर The Greatest of All Time (GOAT) का लोग ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि ये विजय के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. GOAT कल यानी 5 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की डिमांड ऐसी कि सुबह 4 बजे के शोज़ लगाए जा रहे हैं. फिल्म की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग 50 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है. इतने तामझाम के बावजूद इस फिल्म का हिंदी वर्ज़न नॉर्थ इंडिया के टॉप तीन मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX और Cinepolis में नहीं लगाया जाएगा. 

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने GOAT को हिंदी में रिलीज न करने के फैसले के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने लिखा,

"थलपति विजय की GOAT का हिंदी वर्जन नॉर्थ इंडिया में नेशनल चेन्स में नहीं दिखाया जाएगा. इसका कारण है कि नेशनल चेन्स ने लंबे समय से एक पॉलिसी बनाई हुई है. इसके तहत सभी नई हिंदी फिल्मों की थिएट्रिकल रिलीज़ और OTT रिलीज़ के बीच 8 हफ्तों का गैप होना चाहिए. "

इसी वजह से PVR INOX और Cinepolis में GOAT का नॉन-हिंदी वर्जन ही रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि सिंगल स्क्रीन्स और अन्य थिएटर्स में चेन्स फिल्म का हिंदी वर्ज़न देखा जा सकेगा.

साउथ के फिल्ममेकर्स अपने तरीके से चीज़ें करते हैं. यानी जब उनकी फिल्म सिनेमाघरों से उतर जाती है, तो उसके कुछ ही समय बाद वो उन्हें ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज़ कर देते हैं. वो 8 हफ्ते का गैप रखने वाला फॉर्मूला फॉलो नहीं करते. क्योंकि उसमें रिस्क है फिल्मों के बासी हो जाने का. और लोगों की दिलचस्पी उसमें घट जाएगी. जिसकी वजह से ओटीटी पर भी फिल्म की व्यूअरशिप में गिरावट आएगी. मगर हिंदी पट्टी में 8 हफ्तों वाला फॉर्मूला सख्ती से फॉलो किया जाता है. ताकि थिएटर्स में फिल्म को कमाई करने का पूरा समय मिले. इसी वजह से GOAT को हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जा रहा है.  

GOAT 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित और महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मगर मेकर्स आश्वस्त हैं कि उनकी फिल्म तगड़ी कमाई करेगी. क्योंकि, अव्वल तो वो थलपति विजय की फिल्म है. दूसरी बात ये कि मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी तमाम चीज़ें छुपाकर रखी हैं. गानों के सिर्फ लिरिकल और ऑडियो वर्ज़न रिलीज़ किए गए हैं. इसलिए फिल्म को लेकर दर्शकों में कौतुक है. प्लस GOAT, आज की तारीख में तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार थलपति विजय के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसके बाद वो एक और फिल्म में काम करेंगे और फिर फिल्मों से दूर हो जाएंगे. विजय ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई है, जो 2026 से चुनावी मैदान में उतरेगी.   

GOAT को वेंकट प्रभु ने डायेक्ट किया है. फिल्म में थलपति विजय के साथ प्रभु देवा, प्रशांत, अजमल अमीर, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म में विजय डबल रोल में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि ये फिल्म टाइम ट्रैवल के मसले पर बात करने वाली है. जब फिल्म का पहला पोस्टर आया, तब GOAT पर विल स्मिथ की फिल्म जेमिनाई मैन (Gemini Man) का रीमेक होने के भी आरोप लगे थे. ये आरोप कितने सही या गलत थे, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही मालूम पड़ेगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: थलपति विजय की GOAT नेशनल चेन्स में हिंदी में रिलीज़ नहीं होगी, ये है कारण