The Lallantop

Thalapathy 69: 1000 करोड़ रुपए के बजट पर बनेगी थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म?

Thalapathy Vijay राजनीति में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म Thalapathy 69 के लिए सबसे चर्चित पॉलिटिकल फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर को चुना गया है!

post-main-image
थलपति विजय अब फिल्में छोड़कर अभिनेता से नेता बनने जा रहे हैं.

Thalapathy Vijay ने पिछले दिनों अनाउंस किया कि वो फिल्में छोड़कर पूरी तरह राजनीति में उतरने वाले हैं. उन्होंने बताया वो एक और फिल्म में काम करेंगे. क्योंकि उसके लिए हामी भर चुके हैं. पब्लिक ने गेस कर लिया कि वो फिल्म होगी Thalapathy 69. क्योंकि इन दिनों विजय Thalapathy 68 की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसका नाम है The Greatest of All Time (GOAT). तैयारी ये है कि विजय के करियर की आखिरी फिल्म उनकी सबसे सफल फिल्म बने. इसके लिए मेकर्स हर किस्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ ये बताया जा रहा है कि विजय पॉलिटिक्स में एंट्री लेने जा रहे हैं. ऐसे में उनके करियर की आखिरी फिल्म पॉलिटिकल सटायर होगी. ताकि वो राजनीति में उनकी शुरुआत को मजबूत किक दे सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक Thalapathy 69 को Vetrimaaran डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.

telugucinema नाम की एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि थलपति 69 के डायरेक्टर वेत्रीमारन हो सकते हैं. इसमें आगे बताया गया कि विजय के करियर की आखिरी फिल्म DVV Danayya नाम की कंपनी प्रोड्यूस करेगी. जिन्होंने राजामौली की RRR को प्रोड्यूस किया था. DVV एंटरटरेनमेंट से विजय की बातचीत हुई थी. जो अब पूरी तरह से लॉक हो गई है. ये संभवत: वही फिल्म है, जिसकी कहानी वेत्रीमारन ने जूनियर NTR को सुनाई थी. हालांकि वो फिल्म कभी बन नहीं सकी. ऐसे में वो फिल्म विजय के साथ बन सकती है.  

थलपति विजय ने हाल में एक इवेंट में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने ऐलान किया था कि वो पूरी तरह अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने यहीं पर अपनी पॉलिटिकल पार्टी 'तमिझा वेत्री कड़गम' (टीवीके) भी लॉन्च की. विजय और उनकी ये पार्टी 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पार्टी मैदान में उतरेगी. विजय का कहना था कि अब तक तमिलनाडु की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है, वो उसे वापस करना चाहते हैं. इसलिए वो पॉलिटिक्स में आकर वहां की जनता के लिए काम करना चाहते हैं. उन्हें राजनीति में उतरने को अपनी दिली इच्छा बताई थी.

ख़ैर, विजय की इस फिल्म पर दो बातों का प्रेशर है. अव्वल, ये फिल्म पॉलिटिकल होनी चाहिए. दूसरी ये विजय के करियर की सबसे बड़ी हिट होनी चाहिए. इसलिए कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि इसे 1000 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा. इस फिल्म से अब तक एच. विनोद, एटली, लोकेश कनगराज और कार्तिक सुब्बाराज का नाम जुड़ चुका है. मगर इस लिस्ट में सबसे आगे वेत्रीमारन का नाम चल रहा है. ऐसा यूं कि वेत्री को पॉलिटिकल फिल्में बनाने का अनुभव है. वो जटिल से जटिल राजनीतिक विषय पर बनी फिल्मों को बड़ी सहजता से दर्शकों के सामने लेकर आते हैं. विजय और वेत्री ने आज तक कभी साथ में काम नहीं किया. इसलिए विजय की आखिरी फिल्म वेत्रीमारन के साथ हो सकती है. वेत्री ने पिछले दिनों विजय सेतुपति और सूरी को लेकर ‘विदुथलाई’ नाम की फिल्म बनाई थी. वो जल्द ही इसका अगला पार्ट बनाने वाले हैं.    

थलपति विजय इन दिनों अपने करियर की 68वीं फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में विजय के साथ जयराम, योगी बाबू, प्रभु देवा और मीनाक्षी चौधरी जैसे एक्टर्स दिखेंगे. फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आएंगे. GOAT एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है, जिसमें टाइम ट्रैवलिंग के मसले पर बात की जाएगी. ये फिल्म 2024 की आखिरी तिमाही में रिलीज़ हो सकती है.