Shoojit Sircar और Abhishek Bachchan की प्यारी से फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर आ गया. Meghna Gulzar की फिल्म में Ayushmann Khurrana की जगह कास्ट किए गए Prithviraj Sukumaran. और Thalapathy Vijay के करियर की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 के थिएट्रिकल राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके. ऐसी ही और फिल्मी खबरें जानने के लिए नीचे चलें.
थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' के राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके
Thalapathy 69 के थिएट्रिकल राइट्स जिस प्राइस पर बिके हैं, वो तमिल सिनेमा इतिहास की रिकॉर्ड प्राइस है.
# अभिषेक की 'आई वॉन्ट टु टॉक' का ट्रेलर आया
अभिषेक बच्चन और शूजीत सरकार की फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो किसी टर्मिनल बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में वो उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता है, जिनको उसने जाने-अनजाने में हर्ट किया है. बड़ी प्यारी सी कोमल सी फिल्म है. 'आई वॉन्ट टु टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
# राम चरण की 'गेम चेंजर' की ट्रेलर रिलीज़ डेट आई
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' की ट्रेलर रिलीज़ डेट आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर 9 नवंबर को लखनऊ में लॉन्च किया जाएगा. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. इसमें राम चरण एक यंग पॉलिटिशियन के रोल में नज़र आ सकते हैं. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# इस वजह से 'पुष्पा 2' से बाहर हो गईं श्रद्धा
'पुष्पा- द राइज़' में समांथा के 'ऊ अंटावा' की तरह 'पुष्पा 2' में भी एक डांस नंबर रखा जाना था. जिसके लिए मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया था. श्रद्धा कपूर ने इसके लिए 5 करोड़ रुपए की फीस मांगी, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह श्रीलीला इस डांस नंबर में नज़र आ सकती हैं. हालांकि 'ऊ अंटावा' के लिए समांथा ने भी 5 करोड़ रुपए ही चार्ज किए थे.
# बांग्ला फिल्म 'बोहुरूपी' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड
'बोहुरूपी' 2024 की सबसे कमाऊ बांग्ला फिल्म बन गई है. ये फिल्म 8 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी, तब से लेकर अब तक इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. इसी के साथ ये बांग्ला सिनेमा इतिहास की टॉप 5 हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म में अबीर चैटर्जी, शिबोप्रसाद मुखर्जी और ऋताभरी चक्रबर्ती ने लीड रोल्स किए हैंय
# मेघना गुलज़ार की 'दायरा' में पृथ्वीराज सुकुमारन
पिछले दिनों खबर आई थी कि मेघना गुलज़ार, 2019 हैदराबाद गैंप रेप केस पर फिल्म बनाने जा रही हैं. इसे 'दायरा' नाम से बुलाया जा रहा था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और करीना कपूर लीड रोल्स करने वाले थे. मगर आयुष्मान ने किन्हीं वजहों से ये फिल्म छोड़ दी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान वाले रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन को कास्ट कर लिया गया है.
# रिकॉर्ड प्राइस पर बिके 'थलपति 69' के राइट्स
थलपति विजय अपने करियर की आखिरी फिल्म पर काम कर रहे है. ये उनके करियर की 69वीं फिल्म है, इसलिए इसे 'थलपति 69' बुलाया जा रहा है. एच. विनोद डायरेक्टेड इस फिल्म के ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. फार्स फिल्म (Phars Films) इसे विदेशों में रिलीज़ करेगी. इसके राइट्स उन्होंने 78 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जो कि तमिल सिनेमा की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कीमत है.
वीडियो: अपनी आखिरी फिल्म Thalapathy 69 के लिए कितनी फीस ले रहे हैं थलपति विजय?