Thalapathy Vijay ने कुछ महीनों पहले अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उनकी फिल्म GOAT और उसके बाद आने वाली Thalapathy 69 के बाद विजय एक्टिंग छोड़ देंगे. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि उनकी आखिरी फिल्म के लिए कोई प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा.
थलपति विजय की आखिरी फिल्म के लिए नहीं मिल रहा कोई प्रोड्यूसर?
Thalapathy 69 को पहले RRR वाले प्रड्यूसर DVV Danayya प्रोड्यूस करने वाले थे. मगर अब उन्होंने प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है.

इस साल फरवरी में थलपति विजय ने अनाउंस किया था कि वो फिल्में छोड़कर पूरी तरह पॉलिटिक्स में आ जाएंगे. अपना सारा समय अपनी पार्टी को देंगे. इससे पहले वो दो फिल्मों में काम करेंगे क्योंकि इन दो फिल्मों के लिए कमिट कर चुके हैं. इनमें से एक होगी The Greatest Of All Time. दूसरी उनकी अनटाइटल्ड फिल्म होगी. जिसे फिलहाल Thalapathy 69 नाम से बुलाया जा रहा है.
कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक Thalapathy 69 को पहले RRR वाले प्रड्यूसर DVV Danayya प्रोड्यूस करेंगे. मगर अब उन्होंने प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह विजय की बढ़ती डिमांड है. पहले इस फिल्म के लिए विजय 200 करोड़ की फीस चाह रहे थे. बाद में उन्होंने इसे 250 करोड़ रुपए कर दिया.
सिर्फ यही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि विजय ने फीस बढ़ाने के साथ-साथ प्रोड्यूसर से डिमांड की है कि इस फिल्म के लिए वो डायरेक्टर H Vinoth को हायर करें. जो 'थुनिवू', 'वालीमई' और 'ब्लफ मास्टर' जैसी फिल्मों के राइटर हैं. कहा ये भी जा रहा है कि प्रोड्यूसर, विजय की इस बात पर सहमत नहीं है. यही वजह से कि उन्होंने फिल्म से अपना हाथ खींच लिया है.
तो क्या नहीं मिलेगा कोई प्रोड्यूसर?
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक 'थलपति 69' के पास अब कोई प्रोड्यूसर नहीं है. ऐसे में टीम KVN Productions के पास भी पहुंची है. मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि विजय की फीस के साथ-साथ एच. विनोद के डायरेक्शन को लेकर भी श्योर नहीं है. फिल्म बनने के बाद अगर अच्छी कमाई नहीं कर पाई तो प्रोड्यूसर्स को तगड़ा घाटा होगा. इसलिए कोई भी 'थलपति 69' में हाथ लगाने को तैयार नहीं हो रहा है.
ख़ैर, फिलहाल विजय की फिल्म GOAT रिलीज़ के लिए तैयार है. इसे वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले वो 'मनकथा', 'मानाडु', 'विक्टिम' और 'कस्टडी' समेत दसियों फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में थलपति विजय के साथ ही जयराम, योगी बाबू, प्रभु देवा और मीनाक्षी चौधरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'गोट' की रिलीज़ डेट अब तक नहीं बताई गई है. मगर इसे 2024 के आखिर तक रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: 21वीं सदी की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई थलपति विजय की 'घिल्ली'