Telugu Actor Nani की फिल्म Dasara रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के प्रोमोशन के लिए नानी लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों पर बात की. वो समय जब नानी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे और उन्हें सेट पर गालियां सुनने को मिलती. नानी ने बताया कि ऐसी बातें सुनकर उन्हें बहुत गुस्सा आता था. लेकिन उनका सपना बड़ा था. उसकी वजह से वो अपना गुस्सा पी जाते.
"जब असिस्टेंट था, तो डायरेक्टर से बहुत गालियां सुनने को मिली" - तेलुगु एक्टर नानी
नानी शुरुआत से कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने मणि रत्नम की फिल्में देखकर डायरेक्टर बनने की ठानी थी.
.webp?width=360)
‘श्याम सिंघा रॉय’ और ‘जर्सी’ के एक्टर नानी शुरुआत में एक्टर नहीं बनना चाहते थे. मणि रत्नम की फिल्मों से प्रभावित होकर उन्हें भी डायरेक्टर बनना था. फिल्मों पर डायरेक्टर को असिस्ट करना शुरू किया. बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में अपने बुरे अनुभव को याद करते हुए उन्होंने बताया,
जब आप एक असिस्टेंट डायरेक्टर होते हैं, तो आपको बहुत गालियां सुननी पड़ती हैं. खासतौर पर जब आप एक क्लैप असिस्टेंट होते हैं. लोग सोचते हैं कि आपको कुछ भी बोला जा सकता है और इधर आप सपने ले रहे होते हैं. कि एक दिन कुछ करेंगे. आप जवाब दे सकते हैं मगर देते नहीं. क्योंकि उस पल में रिएक्ट करने से ज़्यादा ज़रूरी है आपका सपना.
नानी ने बताया कि असिस्टेंट्स को गालियां दी जाती थी. इसलिए उन्हें बुरा नहीं लगता था. हालांकि एक मौके पर किसी डायरेक्टर ने उन्हें भला-बुरा सुनाया. वो बात उनके दिल में जाकर चुभी. उस डायरेक्टर ने नानी से कहा कि वो कभी डायरेक्टर नहीं बन पाएंगे. नानी ने बताया कि सबके सामने उस डायरेक्टर ने ये बात कही. उन्हें गालियां सुनने पर बुरा नहीं लगता था. लेकिन यहां उस आदमी ने उनके सपनों पर सीधा हमला किया. वो बताते हैं कि इस बात का उन्हें बहुत बुरा लगा था.
नानी अपने ऐसे अनुभवों से ऊपर उठे. अपनी जगह बनाई. आज एक कामयाब एक्टर हैं. 30 मार्च को उनकी फिल्म ‘दसरा’ आने वाली है. जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जा रहा है. ‘दसरा’ में नानी के साथ कीर्ति सुरेश भी नज़र आएंगी.
वीडियो: दसरा: नानी की वो फिल्म जो अगली 'KGF' और 'पुष्पा' बनने का माद्दा रखती है